तार फेंसिंग कार्य में जमकर किया जा रहा भ्रष्टाचार

तार फेंसिंग कार्य में जमकर किया जा रहा भ्रष्टाचार

 

रिपोर्ट जुनैद खान/सुरज शुक्ला

 

बहराइच में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर पहुंच गया है। और अब ठेकेदार अपनी राजनीतिक रसूख के चलते वन विभाग पर भी दबाव बना रहा है। उत्तर प्रदेश की लोकप्रिय सरकार की छवि धूमिल करने के पूरे प्रयास चल रहे हैं जिस किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और मुख्यमंत्री जी के साथ मुलाकात करके उनसे इस अनियमितता के विरुद्ध जांच और कार्यवाही के लिए निवेदन किया जाएगा। सामाजिक कार्यकर्ता जंग हिंदुस्तानी ने दिनांक 25 दिसंबर 2023 को गिरिजापुरी में आयोजित वन अधिकार आंदोलन की मासिक बैठक में उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि जनता की गाढ़ी रकम को ठेकेदारों को लूटने नहीं दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि क्षेत्रीय जनता के माध्यम से उन्हें हर रोज शिकायत मिलती है कि ना तो नींव की गहराई सही है और ना ही उसमें पत्थर गिट्टी की कुटाई करके नींव डाली जा रही है। एक तरफ पैसा बचाने के चक्कर में जहां पर काश्तकारों के खेत और सड़क खोद करके तार फेंसिंग के कार्य को अंजाम दिया जा रहा है वहीं दूसरी तरफ अव्वल इंटर के जगह पर पीले ईंटें लगाया जा रहे हैं। बालू और मौरंग की जगह पर पत्थर डस्ट लगाया जा रहा है। इस भ्रष्टाचार का विरोध करने वाले कुछ वन कर्मियों पर दबाव भी बनाया जा रहा है। खुलेआम भ्रष्टाचार देखते हुए भी वन विभाग के द्वारा कोई कार्यवाही ना हो पाना इस बात का पुख्ता सबूत है। उन्होंने कहा कि अगर तार फेंसिंग परियोजना ईमानदारी से लागू की जाए तो मानव वन्य जीव संघर्ष को हमेशा के लिए समाप्त किया जा सकता है तथा लोगों को उनके जीवन फसल और पशुओं पर होने वाले नुकसान को रोका जा सकता है। यह एक महत्वपूर्ण परियोजना है जिसे भ्रष्टाचार करने वालों ने बर्बाद कर दिया है। उन्होंने कहा कि कई बार इस मामले की शिकायत क्षेत्रीय लोगों के द्वारा वन विभाग के उच्च अधिकारियों से की गई है लेकिन उनकी शिकायत अनसुनी कर दी गई है। अगर इस मामले में तुरंत रोक नहीं लगती है तो क्षेत्र की जनता कभी भी सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करने के लिए मजबूर हो जाएगी जंग हिंदुस्तानी ने मीडिया और क्षेत्र के जागरूक युवाओं से अपील की है कि वह भ्रष्टाचार के विरुद्ध लड़ाई में अपनी अहम भूमिका निभाएं बैठक में वार्षिक कार्य योजना प्रस्तुत की गई तथागत वर्ष में किए गए कार्यों की समीक्षा की गई। बैठक की अध्यक्षता वन अधिकार आंदोलन के अध्यक्ष शंकर सिंह ने की तथा बैठक में प्रधान प्रतिनिधि प्रीतम निषाद रामनरेश प्रभुनाथ मीरा देवी दीनानाथ सूरज देव सहित सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *