नैनिहा मंडी सब्जी मंडी नहीं बनी मौत की मंडी
लाख शिकायत व खबर प्रकाशन करने के बाद भी जिम्मेदार नहीं दे रहे ध्यान
आखिर कितनों के करने का कर रहे हैं इंतजार
जनपद बहराइच के तहसील मोतीपुर के नैनिहा में मंडी चल रहा है जहां हर माह कोई ना कोई दुर्घटनाएं हुआ करती हैं कई बार इसकी खबर कई पेपर के माध्यम से प्रकाशित की गई थी फिर भी अधिकारी अनजान बैठे रहते हैं इनके अनजान बनने से न जाने कितने बच्चों के सर से उनके पिता का साया न जाने कितनी महिलाएं विधवा हो चुकी हैं वहीं क्षेत्रीय युवा समाजसेवी अजीत राय ने बताया कि कोई भी अधिकारी इस बात पर बिल्कुल ध्यान नही दे रहा है बीते कई वर्षो में अब तक सड़क किनारे सब्जी मंडी के कारण दर्जनों लोग अपनी जान गवा चूके है । और सैकड़ो घायल हो चुके है । बहुत से पत्रकार भाईयों ने इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया मगर शासन प्रशासन पर कोई कदम नही उठाया और सोते रहे। यहा के उपजिलाधिकारी से लेकर सारे मंडी समिति के अधिकारी लोगो को बहुत बार पत्रकार साथियों ने बताया मगर कोई फायदा नही आये दिन घटना घटती रहती है जिससे आज क्षेत्रीय किसान संतोष मोर्य पुत्र विशेसर घर से अपना जीवका चलाने के लिए सब्जी बेचने आए थे और यहां दुर्घटना के शिकार हो गए,,,भगवान् न करे किसी दिन कोई बहुत भयानक घटना हो सकती है और सैकड़ो की संख्या में लोग मर सकते है उसी दिन शायद मंडी यहां से हटे अगर प्रशासन ध्यान ध्यान देता तो नही घटती इतनी घटनाए