महिला ग्राम प्रधानों का नेतृत्व क्षमता संचार कौशल एवं लैंगिक समानता विषयक दो दिवसीय अनवासीय प्रशिक्षण
मिहिपुरवा/बहराइच
जनपद बहराइच के विकासखंड मिहिपुरवा में दो दिवसीय महिला ग्राम प्रधानों का नेतृत्व क्षमता संचार कौशल एवं लैंगिक समानता विषयक अनवासीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया जिसमें प्रथम दिन महिला ग्राम प्रधानों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया जिसमें प्रशिक्षक प्रतीक्षा शुक्ला द्वारा आपातकालीन स्थिति में महिलाए और बालिकाओं के आत्म रक्षा के लिए निम्न नंबर जैसे मुख्यमंत्री हेल्प लाइन नंबर 1076 और वूमेन पावर लाइन 1090 महिला हेल्प लाइन 181 पुलिस आपातकालीन सेवा 112 और स्वास्थ संबंधी सेवा के लिए 102और 108 की जानकारी दी और आप लोग इन नंबरों पर फोन कर मदद ले सकती है प्रशिक्षण के दौरान महिला ग्राम प्रधानों के लिए बैठने और खाने के लिए उचित व्यवस्था सहायक विकाश अधिकारी के द्वारा किया गया था *लेकिन वही विकाश विभाग के अधिकारियों के नजर के सामने नाबालिक बच्चे के हाथ में पेंसिल और किताब की जगह जूठे बर्तन साफ करने की जिम्मेदारी दी गई आखिर कैसे हो शिक्षा का विकाश जब अधिकारियों के सामने कराया जा रहा है नाबालिक बच्चों से कार्य*
कार्यक्रम के दौरान उर्रा ग्राम प्रधान शाइस्ता प्रवीन प्रशिक्षक सतीश कुमार बाजपेई प्रशिक्षक प्रतीक्षा शुक्ला