तेंदुए के हमले में मासूम की मौत, परिजनों में मचा कोहराम, गन्ने के खेत में छिपा था तेंदुआ, लोगों में दहशत का माहौल, ग्रामीण पिंजरा लगाने की कर रहे मांग

तेंदुए के हमले में मासूम की मौत, परिजनों में मचा कोहराम, गन्ने के खेत में छिपा था तेंदुआ, लोगों में दहशत का माहौल, ग्रामीण पिंजरा लगाने की कर रहे मांग

 

*रिपोर्ट जुनैद खान बहराइच*

 

 

जनपद बहराइच के कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग के कतर्नियाघाट रेंज अंतर्गत ग्राम पंचायत बाजपुर बनकटी गांव में सीताराम पुरवा गांव के निकट गन्ने के खेत में छिपे तेंदुए ने मासूम पर हमला कर उसे मौत के घाट उतारा है।

बतादें की बाजपुर बनकटी गांव निवासी संदीप अपने परिवार के साथ गन्ने के खेत में गन्ना काटने गया था उनके साथ उनका 7 वर्षीय किशोर अभिनन्दन भी गया था जो खेत के निकट ही खेल रहा था। घर के बाकी सदस्य गन्ना काटने में व्यस्त थे तभी पड़ोस के गन्ने के खेत में निकलकर तेंदुए ने मासूम पर हमला कर दिया जो मासूम को दबोचकर गन्ने में ले गया इस दौरान बच्चे को बचाने के लिए परिवार के लोग हाका लगाते हुए दौड़ पड़े तभी तेंदुआ मासूम को घायल कर सरयू नहर की ओर भाग गया। परिजन आनन-फानन में उसे इलाज के लिए निजी चिकित्सक के यहां चफ़रिया लेकर गए जहां से उसकी हालत गंभीर देखते हुए डॉ0 ने जवाब दे दिया जिसके बाद परिजन घायल किशोर को पीएचसी सुजौली ले गए जहां पर उसकी मौत हो गई। मासूम की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। लोगों ने वन विभाग को सूचना दी जिसपर रेंजर आशीष गौंड के निर्देश पर बीट वन रक्षक अब्दुल सलाम ने मौके पर पहुचकर घटना का जायजा लिया। वहीँ तेंदुए की घटना से लोगों में दहसत का माहौल है लोगों ने वन विभाग से पिंजरा लगाने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *