रेंजर ने मृतक के परिजनों से मुलाकात कर शोक व्यक्त करते हुए 5 हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी, कहा घटनास्थल के आसपास लगेंगी लाइट, पिंजरा लगाकर पकड़ा जाएगा तेंदुआ

रेंजर ने मृतक के परिजनों से मुलाकात कर शोक व्यक्त करते हुए 5 हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी, कहा घटनास्थल के आसपास लगेंगी लाइट, पिंजरा लगाकर पकड़ा जाएगा तेंदुआ

 

*रिपोर्ट जुनैद खान बहराइच*

 

*रेंजर के नेतृत्व में वन कर्मी गन्ने के खेतों में लगा रहे हाका, बढ़ाई गई पेट्रोलिंग, तेंदुए को गांव से दूर भगाने में जुटा विभाग*

 

 

जनपद बहराइच के थाना सुजौली क्षेत्र व कतर्नियाघाट वन क्षेत्र अंतर्गत बाजपुर बनकटी गांव में सीताराम पुरवा गांव के निकट शुक्रवार की दोपहर को गन्ने के खेत से निकलकर तेंदुए ने 7 वर्षीय बालक अभिनंदन पुत्र संदीप को अपना निवाला बनाया लिया था। घटना से लोगों में दहसत का माहौल बना हुआ है। वहीं मासूम की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। सुजौली में स्थित पीएचसी पर थानाध्यक्ष हरीश सिंह पुलिस टीम के साथ तैनात रहे जिनके द्वारा पोस्टमार्टम की कार्यवाही आगे बढ़ाई गयी। रेंजर कतर्नियाघाट आषीष गौंड ने वन दरोगा मयंक पांडे व अन्य टीम के साथ मौके पर पहुंच कर परिजनों से मुलाकात कर घटना पर शोक व्यक्त करते हुए उन्हें हिम्मत और हौसला रखने की बात कहते हुए 5 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान किया। रेंजर ने परिजनों से कहा कि उच्चाधिकारियों के निर्देश के बाद गांव में पिंजरा लगाकर तेंदुए को पकड़े जाने की कार्यवाही की जाएगी साथ ही घटनास्थल के आसापास विभाग की ओर लाइटें भी लगवाई जाएगी। रेंजर ने बताया कि घटनास्थल व आसपास इलाके में वन कर्मियों की टीम पेट्रोलिंग के लिए तैनात कर दी गई है साथ ही गन्ने के खेतों में हाका लगाकर तेंदुए को गांव से दूर भगाने की कोशिश की जा रही है ऐसे में लोग सतर्क रहें समूह में घरों से बाहर निकले अपने बच्चों पर खास नज़र रखें अंधेरे में न जाएं और दूसरों को भी जागरूक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *