जंगल सफारी कर रहे पर्यटकों की जिप्सी को जंगली हाथियों ने दौड़ाया, चालक की सूझबूझ से बची जान, पर्यटकों ने मीडिया से साझा की तस्वीर

जंगल सफारी कर रहे पर्यटकों की जिप्सी को जंगली हाथियों ने दौड़ाया, चालक की सूझबूझ से बची जान, पर्यटकों ने मीडिया से साझा की तस्वीर

रिपोर्ट जुनैद खान

 

जनपद के कतर्नियाघाट सेंक्चुरी में पड़ोसी देश नेपाल से एक बार फिर जंगली हाथियों ने दस्तक दे दी है। पिछले एक सप्ताह से हाथियों का तांडव जंगल व उनसे सटे आबादी की ओर बढ़ गया है। इतना ही नही अब जंगल सफारी करने वाले पर्यटकों की जिप्सी पर हाथियों का झुंड उनपर हमला करने के लिए दौड़ रहा है। रविवार को सुबह पर्यटकों का एक दल वन निगम की टाटा जिनान जिप्सी से जंगल सफारी कर रहा था तभी बांध रोड पर कुछ हाथी जिप्सी के पीछे दौड़ पड़े यह दृश्य देखकर पर्यटक पहले तो रोमांचित हुए फिर हाथियों को जिप्सी की ओर दौड़ता देख पर्यटक सहम गए और चिल्लाने लगे। तभी चालक ने सूझबूझ के साथ जिप्सी की रफ्तार बढ़ा ली इस दौरान कुछ दूर तक पीछा करने के बाद हाथी रुक गए जिसके बाद पर्यटकों ने राहत की सांस ली। पर्यटकों ने कतर्नियाघाट से लौटकर मीडिया से तसवीरें साझा की है।

 

 

सचिवालय व जवाहर भवन से पहुचे थे पर्यटक

 

पर्यटकों ने बताया कि हाथियों ने जिस जिप्सी को दौड़ाया उसमें अमित, प्रवेश, अंकित, अवनीश और शानू जंगल सफारी कर रहे थे जो सचिवालय व जवाहर भवन से आए हुए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *