गांव में लग रहे फेंसिंग का महिलाओं ने किया विरोध, कहा ग्रामीणों से उनका हक छीन रहा वन विभाग

गांव में लग रहे फेंसिंग का महिलाओं ने किया विरोध, कहा ग्रामीणों से उनका हक छीन रहा वन विभाग

 

बदलेगा यूपी

जिला क्राइम रिपोर्टर

जुनैद खान

 

 

जनपद के कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग अंतर्गत जंगल से सटे गांवों के किनारे वन विभाग द्वारा फेंसिंग लगाने का कार्य चल रहा है। थाना सुजौली क्षेत्र अंतर्गत कतर्नियाघाट रेंज के नवसृजित राजस्व गांव नई बस्ती टेढ़ीहा ग्राम पंचायत चहलवा में आज महिलाओं ने फेंसिंग कार्य का विरोध कर वन विभाग के खिलाफ नाराजगी जाहिर की है। महिलाओं का कहना है वन विभाग मनमानी कर रहा है वह अपने जंगल के दायरे को छोड़कर गांव जमीन पर फेंसिंग कर रहा है। गांव से दूसरे गांव को जोड़ने वाली भूमि विकास कार्य मनरेगा से बने नए रास्ते को वन कर्मी बंद कर रहे है साथ ही गांव के अंदर फेंसिंग किया जा रहा है। जिसको लेकर आज सुबह एकत्रित गांव की सैकड़ों महिलाओं ने विरोध प्रदर्शन कर वन विभाग के खिलाफ नाराजगी जाहिर की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *