बहराइच पुलिस ने 15 किलो गांजा के साथ बाइक सवार को गिरफ्तार कर भेजा जेल

बहराइच पुलिस ने 15 किलो गांजा के साथ बाइक सवार को गिरफ्तार कर भेजा जेल

बदलेगा यूपी
राम ध्यान कुशवाहा

मोतीपुर/बहराइच, जिले के नानपारा-लखीमपुर मार्ग पर गुरुवार को गायघाट पुल पर जांच के दौरान बाइक सवार को पकड़ा। बाइक पर 15 किलो गांजा लदा हुआ था। पुलिस ने गांजा को बाइक समेत सीज कर दिया है। जबकि अभियुक्त के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।

पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा के निर्देश पर प्रभारी निरीक्षक दद्दन सिंह की अगुवाई में पुलिस टीम बृहस्पतिवार को उप निरीक्षक अश्विनी कुमार पांडेय, अश्वनी कुमार पाण्डेय, हेड कांस्टेबल रविशंकर पाण्डेय, सिपाही रणजीत यादव, गौरव कुमार गौड़ की टीम नानपारा लखीमपुर मार्ग पर वाहनों की जांच कर रही थी। गुरुवार को मार्ग पर स्थित गायघाट पुल पर जांच के दौरान एक बाइक सवार को रोका। जांच के दौरान बाइक के पीछे बोरी में 15 किलो गांजा बरामद हुआ।
इस पर बाइक सवार को थाने लाया गया। प्रभारी निरीक्षक दद्दन सिंह ने बताया कि बाइक सवार की पहचान प्रमोद पाठक पुत्र गोपीनाथ पाठक निवासी माधवपुर थाना फखरपुर जनपद बहराइच हाल पता बाबागंज रामनगर रोड थाना रूपईडीहा के रूप में हुई है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि आरोपी के विरुद्ध केस दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। जबकि बाइक और गांजा को सीज कर दिया गया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *