लाखों की लागत से बनी पुलिया अपनी बदहाली पर बहा रहा हैआंसू
निर्माण कार्य होने के वर्षो बीत जाने के बाद भी नही किया गया संचालित
जनपद बहराइच के विकासखंड मिहीपुरवा अंतर्गत ग्राम सभा पैरुआ से शोभापुरवा गुलरा जाने वाला मार्ग पर लगभग 8 वर्ष पूर्व पुल का निर्माण कार्य कराया गया लेकिन मिट्टी पटाई ना होने के चलतेआवागमन बाधित है।जिम्मदारों को कोई खबर नही जबकि सरकार जनता के परेशानियों को देखते हुए लाखों रुपए खर्च कर पुलिया निर्माण करवाया था लेकिन जिम्मदारों की लापरवाही का खमियाजा राहगीरों को भुगतना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने बताया की जल भराव व कीचड़ का सामना करते हुए दिन गुजर रहे थे पुलिया निर्माण देख कर इन दिक्कतों से मुक्ति की आस जगी थी लेकिन जिम्मदारों की लापरवाही से हालात बाद से बदत्तर बना हुआ है।लोगों ने इसी क्रम में बताया की लगभग 8 वर्ष बीत जाने के बाद भी किसी अधिकारी व जनप्रतिनिधियों के ध्यान राहगिरों के पीड़ा पर नही गया।जबकि एक पुलिया के चक्कर में लोंगो काफी दूरी का सफर तय करना पड़ता है।अब सवाल यह उठता है कि आखिर जनता के मेहनत की कमाई के धन का कब तक द्रुपयोग होता रहेगा ।