सुजौली पीएचसी में सेवा पखवाड़ा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का किया गया आयोजन, एक दर्जन लोगों ने किया स्वैच्छिक रक्तदान, ब्लड डोनेट की तस्वीर सोशलमीडिया पर शेयर कर लोगों को किया जा रहा प्रेरित
जनपद के तहसील मिहीपुरवा अंतर्गत सीमावर्ती व जंगल क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र (पीएचसी) सुजौली में आज सेवा पखवाड़ा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में मेडिकल कॉलेज बहराइच की टीम मौजूद रही। सीएचसी प्रभारी मिहीपुरवा डॉ0 अनुराग वर्मा के नेतृत्व में लगाए गए ब्लड डोनेट कैम्प में सर्वप्रथम रेंजर कतर्नियाघाट अनूप कुमार ने स्वैच्छिक रक्तदान किया। जिसके बाद क्षेत्र के सभप्रान्त व्यक्तियों समेत सीएचसी प्रभारी अनुराग वर्मा व मीडिया कर्मियों तथा शिक्षकों ने स्वैच्छिक रक्तदान किया। रक्तदान करने वाले लोगों ने अपनी सेल्फी सोशलमीडिया पर अपलोड कर लोगों को बढ़-चढ़कर रक्तदान करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। रक्तदान करने के बाद चिकित्सकों की टीम द्वारा लोगों को केला, बिस्कुट व जूस दिया गया। साथ ही उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर मेडिकल कॉलेज बहराइच की टीम से डॉ0 अली मेंहदी, अनिल श्रीवास्तव, ज्ञानेंद्र वर्मा, वैभव मिश्रा, नूर मोहम्मद, सहायक ओमप्रकाश, प्रहलाद शुक्ला व पीएचसी प्रभारी असीस कुमार गुप्ता, फार्मासिस्ट माहेश्वरी प्रसाद शुक्ला आदि मौजूद रहे।