अवैध रुप से संचालित विद्यालयों पर हो कार्रवाई को लेकर किया नारेबाजी
बहराइच अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता गेंद घर मैदान में एकत्रित होकर विभाग संयोजक अमित गोंड के नेतृत्व में नारेबाजी करते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर प्रदर्शन करके जिला विद्यालय निरीक्षक नरेंद्र पांडे को ज्ञापन सौंपा गया । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश सह मंत्री आदर्श शुक्ला ने कहा बहराइच जिले में अवैध रूप से संचालित मानक विहीन विद्यालयों का मकड़जाल बढ़ता जा रहा है जो शिक्षा व्यवस्था के लिए ठीक नहीं है ऐसे सभी विद्यालयों की जांच करा कर कार्रवाई करते हुए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की व्यवस्था की जाए । विभाग संयोजक अमित ने कहा कि जिले के अधिकांश मान्यता प्राप्त विद्यालयों में प्रयोगशालाएं नहीं बनी हुई है सभी विद्यालयों की जांच कर कर कठोर कार्रवाई करते हुए नियमित प्रयोगात्मक कक्षाओं का संचालन किया जाए । नगर मंत्री नित्या पाठक ने कहा कि प्रतिदिन राजकीय बालिका इंटर कॉलेज वा राजकीय इंटर कॉलेज में संख्या कम होती जा रही है जिसका मुख्य कारण स्कूल में व्याप्त आव्यवस्था है एसे सभी विद्यालयों में स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था की जाए । इस मौके पर विभाग संगठन मंत्री अंकुल राठौर, आशुतोष मिश्रा, अतुल मिश्रा, फातमा, सूबिया बेगम, खुशी खान, वंशिका मिश्रा, देवाशीष सिंह, आराध्या मिश्रा, नितेश, शिवा पाठक, यश सिंह, अमन, रामकृष्ण तिवारी, प्रतीक सिंह, यस सिंह, निखिल कुलदीप शिवम सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।