क्षेत्रीय लेखपाल द्वारा वार्ड वासियों को डराकर खेत में लगी गेहूं की फसल एवं हरे पेड़ कटवाए गए
ग्राम प्रधान के पहुंचते ही मीटिंग में जाने की बात कह कर फरार हो गए क्षेत्रीय लेखपाल
रिपोर्ट राम ध्यान कुशवाहा
मिहींपुरवा(बहराइच): मिहींपुरवा नगर पंचायत के वार्ड नंबर 12 बोटनपुरवा के मोहल्ला कुड़वा टेपरा में स्थित रोहित लाल पुत्र गरीबे, नरेश पुत्र हरिद्वार, गजराज पुत्र हरिद्वार, दीपचंद पुत्र हरिद्वार, रामविलास पुत्र बंशी, भाई लाल पुत्र बंशी समेत लगभग आधा दर्जन ग्राम वासियों के खेतों में लगे हरे भरे पेड़ व खेत में लगी अधपकी गेहूं की फसल क्षेत्रीय लेखपाल अतुल गौतम द्वारा नवीन परती की जमीन बताकर जबरदस्ती कटवा दी गई । जिससे नाराज वार्ड वासियों द्वारा ग्राम प्रधान कुड़वा आनन्द चौधरी को फोन कर इसकी जानकारी दी गई । घटना की सूचना पाकर पहुंचे ग्राम प्रधान द्वारा लेखपाल से पूछे जाने पर लेखपाल द्वारा मीटिंग में जाने की बात कह कर मौके से भाग निकले । इस संबंध में उपजिलाधिकारी मिहींपुरवा संजय कुमार को फोन कर जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि जानकारी मिली है।पता करके बता रहे हैं ।
इससे पहले धान की फसल बाढ़ में हुई चौपट तो दूसरी फसल राजस्व कर्मचारियों द्वारा की गई चौपट
वहीं दूसरी तरफ वार्ड वासियों का कहना है कि कुछ दिन बाद ही हमारे गेहूं की फसल पक कर तैयार हो जाती।जिसे क्षेत्रीय लेखपाल द्वारा काट दिया गया । जिससे हम लोगों की 6 महीने की मेहनत पर पानी फिर गया । इससे पहले धान के सीजन में बाढ़ के पानी में धान की फसल चौपट हो गई थी। और अब 6 महीने बाद दूसरी फसल को राजस्व कर्मचारियों द्वारा नष्ट कर दिया गया है।जिससे हम सभी भुखमरी की कगार पर पहुंच चुके हैं।