*मांगें पूरी होने तक ऑनलाइन कार्य नही करेंगे शिक्षक*
*सृजन और प्रलय शिक्षक की गोद मे पलते हैं-अखिलेश*
*तुगलकी फरमान का विरोध करेंगे शिक्षक-अखिलेश मिश्र*
ब्यूरो शास्त्र तिवारी
विशेश्वरगंज/बहराइच |
डिजिटलाइजेशन के विरोध में उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ की बैठक ब्लाक संसाधन केंद्र पर अध्यक्ष अखिलेश कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में संपन्न हुई,जिसमें रजिस्टर व छात्र डिजिटलाइजेशन के विरोध में प्रांतीय नेतृत्व के निर्देशों से शिक्षकों को अवगत कराते हुए आंदोलन को धार देने की रूपरेखा तैयार की गई।
गुरुवार को ब्लाक संसाधन केंद्र पर आयोजित उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ की बैठक को सम्बोधित करते हुए ब्लाक अध्यक्ष अखिलेश मिश्रा ने कहा कि सरकार नित नए नए आदेश कर शिक्षकों का उत्पीड़न कर रही है,शिक्षकों की समस्याओं को नजरअंदाज कर आये दिन उनपर तुगलकी फरमान थोपे जा रहे है,जिसे शिक्षक बर्दाश्त नही करेगा। अखिलेश मिश्र ने कहा कि छात्र उपस्थित व रजिस्टर के डिजिटलाइजेशन के आदेश को शिक्षक तब तक मंजूर नही करेगा ; जब तक उनकी समस्याओं से सम्बंधित मांगे नही मानी जायेगी। बैठक को सम्बोधित करते हुए ब्लाक मंत्री सुशील मिश्रा ने कहा कि टैबलेट का प्रयोग मांगे पूरी होने की दशा में ही होगा। उन्होंने शिक्षकों को प्रांतीय नेतृत्व के निर्देशों से अवगत कराते हुए कहा कि सभी शिक्षक 1मार्च से 5 मार्च तक हाथों में काली पट्टी बांधकर शिक्षण कार्य करने के साथ ही जनप्रतिनिधियों क़ो ज्ञापन देकर अपनी समस्याओं से अवगत कराएंगे और 11 मार्च को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन देंगे।शिक्षक नेताओं ने आंदोलन को गति प्रदान करने के लिए न्याय पंचायत वार टीमें गठित कर शिक्षको, शिक्षामित्रों एवं अनुदेशकों को एकजुटता के साथ जुटने का आह्वान किया।इस अवसर पर संघ के संरक्षक भागीरथ तिवारी,कोषाध्यक्ष अरविंद कुमार शुक्ल,उपाध्यक्ष विमला देवी,अजय पाण्डेय,रामदेव,संयुक्त मंत्री संतोष मौर्य,प्रदीप सिंह,गुलाब चंद भारती, लेखाकार विनोद वर्मा,विजय प्रभात चौहान,देवी प्रसाद तिवारी,रघुनंदन मिश्र,मो0राजू,अजीत,मुशीर अहमद,ध्रुव चंद,नीलेश,मनोज मिश्रा सहित तमाम शिक्षक शिक्षा मित्र अनुदेशक मौजूद रहे।