प्रवेश पत्र न मिलने पर छात्रा के पिता ने जिला विद्यालय निरीक्षक से लगाई न्याय की गुहार

प्रवेश पत्र न मिलने पर छात्रा के पिता ने जिला विद्यालय निरीक्षक से लगाई न्याय की गुहार

 

मामला बढ़ता देख विद्यालय के अध्यापक दे रहे छात्रा के पिता को धमकी

 

 ब्यूरो शास्त्र तिवारी

 

मोतीपुर बहराइच | बहराइच तहसील मोतीपुर के ग्राम पंचायत उर्रा में संचालित जय माँ काली इंटर कॉलेज के शिक्षक विजय मौर्य,और संदीप मौर्य इंटर की छात्रा कुमारी सारिका के पिता को तरह- तरह की धमकी दे रहे हैं | अभी एक तरफ मामला ठंड नही हो पाया था दूसरी तरफ इंटर कॉलेज के अध्यापकों ने धमकी देना शुरू कर दिया | कुछ दिनों पहले बोर्ड एग्जाम शुरू होने के वक्त कुमारी सारिका जो इनके विद्यालय में इंटर की छात्रा है उसको प्रवेश पत्र विद्यालय के द्वारा नहीं दिया गया ; जिस पर वह बोर्ड परीक्षा देने से वंचित हो गई | इसी मामले को लेकर छात्र सारिका के पिता कॉलेज पर कार्यवाही करने के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक का दरवाजा खटखटाया था लेकिन जैसे ही कॉलेज के प्रधानाचार्य को इसकी भनक लगी तो छात्रा के पिता को तरह-तरह की धमकी विद्यालय के द्वारा दी जाने लगी और यह कहा गया कि कोई भी कार्रवाई नहीं होगी ; इससे साबित होता है कि कहीं ना कहीं विद्यालय के प्रधानाचार्य की किसी न किसी के साथ मिली भगत है | सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार कई इंटर कॉलेज में प्रयोगशाला के नाम पर केवल खाना पूर्ति ही की जा रही है इसको अभी तक अमली जामा नहीं पहनाया गया है | इस इंटर कॉलेज प्रधानाचार्य के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि 25 बच्चों के भविष्य के साथ भी खिलवाड़ करने से बाज नहीं आ रहा है जिससे 25 छात्रों को प्रवेश पत्र नहीं मिल पाया | जब इस संदर्भ में जिला विद्यालय निरीक्षक बहराइच के सी यू जी नंबर पर बात हुई लेकिन कोई जानकारी नही मिल पायी |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *