ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन द्वारा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी सभागार में किया गया कार्यक्रम का आयोजन

ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन द्वारा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी सभागार में किया गया कार्यक्रम का आयोजन

 

ब्यूरो शास्त्र तिवारी

 

बहराइच | बहराइच जिले में स्थित सूचना विभाग कार्यालय के पास स्वतंत्रता संग्राम सेनानी सभागार में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन द्वारा पत्रकारों के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया | कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष एसपी मिश्रा ने किया तथा नए जिला अध्यक्ष के रूप में कुंवर दिवाकर सिंह ने ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन का पदभार ग्रहण किया | नए सदस्यों को जोड़ने के लिए और पुराने सदस्यों से दोबारा सामंजस्य बैठाने के लिए प्रदेश स्तर से दिए गए निर्देश पर ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन बहराइच के द्वारा भव्य कार्यक्रम का शुरूआत किया गया ; जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर दैनिक जागरण के ब्यूरो चीफ मुकेश पांडेय को मंडल अध्यक्ष एसपी मिश्रा के द्वारा माल्यार्पण किया गया तत्पश्चात कुंवर दिवाकर सिंह का माला पहनाकर स्वागत किया गया और वर्तमान एवं पूर्व में रहे पदाधिकारीगणों का भी भव्य स्वागत किया गया | कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंडल अध्यक्ष ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन एसपी मिश्रा ने आए हुए सभी पत्रकारों को बताया कि एकता में शक्ति होती है और सभी लोग जब तक एकत्रित नहीं होंगे तब तक शक्ति कहां से आएगी ; इसलिए हम सभी लोगों को इस संगठन के तहत एक छत के नीचे संगठित होकर कार्य करना है | अगर इस संगठन से जुड़े किसी पत्रकार भाई को कोई परेशानी आती है तो हम इसके लिए 24 घंटे तैयार है और बैठ करके अधिकारियों से वार्ता करते हुए पत्रकार की समस्या का उचित निराकरण कराएंगे | नव नियुक्त जिला अध्यक्ष कुंवर दिवाकर सिंह ने भी अपनी संबोधन में बताया कि अब समय आ गया है कि हम सभी लोग एकजुट होकर पत्रकार के हित में कम करें ; जिससे हमारे संगठन और पत्रकारिता की जड़े मजबूत हों | बहराइच जिले के विभिन्न क्षेत्र से आए हुए सभी पत्रकारों का माल्यार्पण कर उन्हें अंग वस्त्र भेंट तथा सदस्य बनने के लिए फार्म का वितरण किया गया | इस अवसर पर पत्रकार अजय शर्मा, राजीव, संजय कश्यप, अन्ना मिश्रा, चंद्र प्रकाश शुक्ला, प्रभात कुमार पाठक, मोनू उपाध्याय , शास्त्र तिवारी सहित तमाम पत्रकार मौजूद रहे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *