*मिहींपुरवा में मार्ग दुर्घटना में 6 गम्भीर रुप से घायल। 4 की हालत नाज़ुक।*
उपजिलाधिकारी ने घायलो को जाना हाल। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच मरीजो को बंधाया ढांढस।
रिपोर्ट आरडी कुशवाहा/सतेन्द्र श्रीवास्तव बहराइच
मिहींपुरवा / बहराइच – थाना मोतीपुर अंर्तगत मोतीपुर गांव का एक परिवार ईरिक्शा पर बैठ मिहींपुरवा नगर एक वैवाहिक कार्यक्रम में सम्मिलित होने जा रहा था कि इसी बीच पीछे से आ रहे एक अनियंत्रित ट्रेक्टर की ठोकर से आटो रिक्शा पर सवार सभी 6 व्यक्ति गम्भीर रुप से घायल हो गये।
दुर्घटना के बाद कस्बे हड़कम्प मच गयी। कस्बेवासियों ने घायलो को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोतीपुर भर्ती कराया।
चिकित्सको ने घायल 6 व्यक्तियों में से सभी को मेडीकल कालेज बहराइच रिफर कर दिया।
मार्ग दुर्घटना में घायल ई रिक्शा चालक वलीम पुत्र मुस्तकीम आयु 40 वर्ष, मोतीपुर निवासी महक पुत्री नान्हू आयु 15 वर्ष, नसीमुन पुत्री मोहर्रम अली आयु 60 वर्ष, रुखसाना पत्नी शमी आयु 28 वर्ष, तमीम पुत्र शमी आयु 10 वर्ष, ताहा पुत्र शमी आयु 7 वर्ष की हालत नाज़ुक देखते हुये हुये चिकित्सकों ने सभी को मेडिकल कालेज बहराइच रिफर कर दिया।
कस्बे में हुई दुर्घटना की सूचना मिलते ही उपजिलाधिकारी मिहींपुरवा संजय कुमार ने सीएचसी पहुंच घायलो का हाल जाना। एसडीएम ने कहा कि चिकित्सकों से घायलों के बारे में जानकारी प्राप्त की गयी है गम्भीर रुप से घायल सभी व्यक्तियों को बहराइच रिफर कर दिया गया है।