PM के अयोध्या दौरे से पहले बहराइच में मिला बन्दूक और बारूद, SSB और पुलिस ने चलाया जॉइंट ऑपरेशन

PM के अयोध्या दौरे से पहले बहराइच में मिला बन्दूक और बारूद, SSB और पुलिस ने चलाया जॉइंट ऑपरेशन

 

Report

Rd kushwaha/Junaid Khan


बहराइच, एसएसबी और पुलिस के जवान गुरुवार रात को जंगल के निकट प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर पेट्रोलिंग कर रहे थे। तभी जंगल से 12 बोर बंदूक और बारूद मिला। हालांकि कोई भी व्यक्ति जंगल के निकट नहीं मिला। पुलिस ने बरामद सामान को सीज कर जांच शुरू कर दी है।

 

एसएसबी 59वीं वाहिनी और मोतीपुर की संयुक्त टीम भारत नेपाल सीमा पर गुरुवार रात को पेट्रोलिंग कर रही थी। प्रभारी निरीक्षक मोतीपुर दद्दन सिंह ने बताया कि बहराइच वन प्रभाग के चकिया रेंज के लांबी फारेस्ट के प्रभारी सुरेंद्र पाल और पुलिस के उप निरीक्षक अश्विनी पाण्डेय की टीम ने जंगल में पेट्रोलिंग कर रही थी। रात 9.30 बजे जंगल से कुछ अजीब आवाज आने पर उधर गए तो सर्च के दौरान एक लोकल मैडेड 12 बोर की भरुवा बन्दुक, बारूद, छर्रा, बैग और अन्य एसेसीरीज प्राप्त हुआ। प्राप्त बन्दुक को सीज कर जाँच की जा रही है। इससे जुड़े जंगली जानवरों के अन्तर्राष्ट्रीय गिरोह के शिकारी की पहचान की जा रही है।

 

यह गिरोह घने जंगल और नजदीक नेपाल बॉर्डर होने का फायदा उठा रहे है। सभी जंगल के रास्ते नेपाल की ओर फरार हो गए। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि शिकारी शायद शिकार की तलाश में आए थे, लेकिन वह मौके से जंगल के रास्ते फरार हो गए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *