बहराइच : कल मेडिकल कॉलेज डायलिसिस यूनिट का उद्घाटन करेंगे उप मुख्यमंत्री
बहराइच, मेडिकल कॉलेज में गुरुवार से डायलिसिस की सुविधा लोगों को मिलने लगेगी। इसका उद्घाटन उपमुख्यमंत्री द्वारा लखनऊ से वर्चुअल किया जाएगा।
स्टेट मेडिकल कॉलेज बहराइच से संबद्ध महर्षि बालार्क जिला चिकित्सालय में डायलिसिस की सुविधा नहीं थी। जिसके चलते गंभीर रोगियों को डायलिसिस के लिए लखनऊ के चक्कर लगाने पड़ते थे। जिलाधिकारी मोनिका रानी और मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर संजय खत्री के प्रयास से डायलिसिस परिसेवा केंद्र की स्थापना हुई है। जिला अस्पताल के बीएसएल लैब टू में डायलिसिस मशीन स्थापित कर दी गई है। जिसका उद्घाटन गुरुवार को सुबह 11 बजे उपमुख्यमंत्री ब्रिजेश पाठक करेंगे। डायलिसिस जिला मुख्यालय होने से बहराइच के अलावा श्रावस्ती, बलरामपुर, आंशिक लखीमपुर, सीतापुर और नेपाल के मरीजों को भी लाभ मिलेगा। मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर संजय खत्री ने बताया कि गुरुवार को डायलिसिस का उद्घाटन हो जाएगा