*गांधी जयंती की पूर्व संध्या पर मदरसा गौसिया मिहीपुरवा में हुआ स्वच्छांजलि कार्यक्रम*
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘स्वच्छता के लिए एक घंटे के श्रमदान’ की अपील के क्रम में जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी संजय मिश्र के निर्देशानुसार आज 1 अक्टूबर को मदरसा गौसिया मिहींपुरवा में मदरसे के प्राचार्य इसरार अहमद इदरीसी के नेतृत्व में मदरसे के शिक्षक शिक्षिकाओं एवं बच्चों ने स्वच्छता अभियान कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु मदरसे की साफ सफाई कर स्वच्छता अभियान में शामिल होकर पर्यावरण का संतुलित बनाये रखने हेतु संकल्प लिया |
मदरसे के प्राचार्य इसरार अहमद इदरीसी ने कहा कि गांधी जयंती से पहले प्रधानमंत्री ने सभी नागरिकों से एक अनोखा आह्वान किया है | ‘मन की बात’ के 105वें एपिसोड में प्रधानमंत्री के 1 अक्टूबर को सुबह 10 बजे सभी नागरिकों से सामूहिक रूप से ‘स्वच्छता के लिए एक घंटे का श्रमदान’ करने की अपील पर यह स्वच्छता अभियान गांधी जयंती की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को सच्ची ‘श्रद्धांजलि’ होगी |
इस अवसर पर मदरसे के प्राचार्य इसरार अहमद इदरीसी, शिक्षक इरफान खान हाफिज़ एजाज हसन, कु० काजल बानो, कु० रेशमा बानो, हाफिज़ अब्दुल वाहिद, हाफिज़ सैयद आरिफ हुसैन, अंजुम बानो समेत सभी बच्चों ने स्वच्छांजलि कार्यक्रम में भाग लिया |