साप्ताहिक बाजार लगने से बिगड़े जाम के हालात
बदायूँ/उत्तर प्रदेश ब्यूरो रिपोर्ट
सहसवान : कस्बा सहसवान में प्रत्येक रविवार को लगने वाले साप्ताहिक बाजार से एक तरफ जहां सड़क पर जाम की स्थिति पैदा हो गई है। वहीं व्यापारियों को व्यापार करने में कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिससे वाहन चालकों के साथ पैदल चलने वालों को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है। तेज धूप में जाम से लोगों का बुरा हाल हो रहा है। इधर अकबराबाद चौराहे पर लंबे समय से लगातार जाम लगा रहता है। जिससे वाहन चालक सहित बाजार करने आए ग्रामीण भी काफी परेशान होते हैं। पुलिस की ड्यूटी होने के बावजूद भी पुलिसकर्मी मूकदर्शक की भांति सिर्फ छाया में बैठे रहते हैं।
● ई-रिक्शाओं पर भी नहीं है कोई कंट्रोल
एक तरफ ई-रिक्शाओं की भरमार व सड़क किनारे खडे़े होने वाले वाहनों से पहले ही अतिक्रमण रहता था। रविवार के दिन लगने वाले साप्ताहिक बाजार ने लोगों की परेशानी और बढ़ा दी है। नसरुल्लागंज से अकबराबाद चौराहे तक जाने वाली सड़क पर पहले ही व्यापारियों द्वारा तख्त डालकर अतिक्रमण किया गया है। उसी से लगातार जाम की स्थिति बनी रही है ऊपर से यह अवैध साप्ताहिक बाजार और भी ज्यादा जनता को परेशान करने का सबक बन गया है।