बलहा: पंचायत भवन में लटक रहा ताला नही बैठ रहे पंचायत सहायक

बलहा: पंचायत भवन में लटक रहा ताला नही बैठ रहे पंचायत सहायक

रिपोर्ट अनुज कुमार जायसवाल

 

बहराइच बलहा ब्लॉक के ग्राम पंचायत बढ़ईया कलां में लाखों रुपये खर्च कर गांव में रहने के लिए सचिवों के लिए आवास व कार्यालय बनाये गए हैं।इन आवासों व कार्यालयों पर हमेशा ताले लटकते रहते हैं इससे पंचायती राजव्यवस्था की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है।

बलहा के ग्राम पंचायत बढ़ाईया कला में सहायकों की तैनाती है संविदा पर इनको रखा गया है। इनका काम है, ग्राम पंचायतों का लेखा-जोखा तैयार करना। इसके अलावा परिवार रजिस्टर की नकल, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करवाना, जाबकार्ड के अलावा अन्य कई कार्य इनको करना है। अब जरूरतमंद पंचायत भवन जाते हैं तो वहां ताला ही बंद रहता है। पंचायत सहायक हमेशा गायब रहते हैं। ग्रामवासी पंचायत भवन न खुलने पर सीधे ब्लॉक भागता है। ब्लॉक से उनको वापस कर आ जाता है। इससे ग्रामीण परेशान हैं।
तैनाती के बाद पंचायत सहायकों को मानदेय दिया जा चुका है। इसके बावजूद इनसे काम नहीं लिया जा रहा है। पंचायत सहायक पंचायत भवन नहीं खोल रहे हैं, कोई सुबिधायें नही मिल पा रही है इससे ग्रामीण भी परेशान हैं। वह चाहते हैं कि पंचायत भवन खुले लेकिन जिम्मेदार ही कतरा रहे हैं। जिसका खामियाजा ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है।
बलहा के खण्डविकास अधिकारी से बात कर जानकारी देने के बाद भी अभी तक खण्ड विकास अधिकारी न तो पंचायत भवन का ताला खुलवा पाए न कोई कार्यवाई नही किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *