*एडीजी साहब पूरे दिन कोतवाली में पड़ा रहता है दलाल जिससे गरीबों को नहीं मिल पाता न्याय*
*ब्यूरो रिपोर्ट*
एडीजी साहब कोतवाली में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में खाखलने से भी साबित हो जाएगा यह दलाल कोतवाली के अंदर बाहर के कितने चक्कर लगाते हैं। और कितनी देर तक बैठे रहते हैं।
जनपद जिला बदायूं की सहसवान कोतवाली में कुछ चर्चित दलाल पूरे दिन कोतवाली में बैठे रहते हैं। जिसके कारण गरीबों को न्याय ठीक से नहीं मिल पाता इन दलालों द्वारा पुलिसकर्मियों से मिलकर ही मामले को रफा-दफा करा दिया जाता है। जिसकी भनक थाना प्रभारी तक नहीं पहुंच पाती और पीड़ितों को न्याय नहीं मिल पाता थक हार कर न्याय की आस लगाना ही छोड़ देते हैं। पीड़ित जिसके कारण शासन व प्रशासन की छवि भी धूमिल होती नजर आती है।बता दे यह दलाल कोतवाली के अंदर से लेकर कोतवाली के ओर पास घूमते ही रहते हैं।और गिद्ध की तरह निगाहें बनाए कोतवाली के अंदर जाने से पहले ही कुछ लोगों को रोक लेते हैं। और कुछ मामले बाहर ही बाहर रफा-दफा करा दिए जाते हैं।