हजारा पुलिस पर संगीन आरोप लगाकर युवक ने सोशल मीडिया पर वायरल किया वीडियो
*संवाददाता निजाम अली पीलीभीत*VID-20230625-WA0023
सीओ बोले मामले की करूंगा जांच मामले मे कोई दोषी पाया गया तो होगी कार्रवाई
पूरनपुर,पीलीभीत।हजारा थाना पुलिस पर युवक ने संगीन आरोप लगाते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया है। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।दरअसल हजारा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव के रहने वाले युवक का वीडियो शनिवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वायरल वीडियो में युवक साफ तौर पर कहता नजर आ रहा है कि वह सीमेंट लेने के लिए बाजार गया था।इस दौरान वह मोबाइल की दुकान पर कुछ काम कराने लगा अचानक तीन पुलिसकर्मी वहां पहुंचे और युवक को उठा कर थाने ले गए।जहां उसके साथ मारपीट की गई और जबरन जुर्म कबूल करने की बात कही गई। घटना के बाद पुलिस ने पीड़ित युवक के परिवार जनों से मोटी रकम देकर युवक को छोड़ दिया। पीड़ित का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पूरनपुर सीओ आलोक सिंह ने बताया कि वीडियो संज्ञान में आया है मामले की जांच की जा रही है।अगर मामले में कोई दोषी पाया जाता है तो निश्चित ही कार्रवाई की जाएगी।