*वरिष्ठ अधिकारियों को भी बदनाम करने से नहीं चूक रहा सिपाही कहता नजर आ रहा आई जी और डीआईजी भी कराते हैं सट्टा।*
*ब्यूरो रिपोर्ट*
सहसवान: कोतवाली में तैनात सिपाही का एक वीडियो जमकर वायरल होता नजर आ रहा है। जिसमें नागेंद्र नाम का सिपाही यह कहता नजर आ रहा है।कि यह सट्टा कोतवाली पुलिस ही नहीं बल्कि आईजी और डीआईजी भी कराते हैं। सट्टा बता दे सहसवान कोतवाली में काफी समय से तैनात यह सिपाही कई बार लेन-देन जैसे मामलों को लेकर सुर्खियों में हमेशा से रहा है। कई बार गंभीर आरोप इस सिपाही के ऊपर हमेशा से लगते रहे हैं। लेकिन उसके बावजूद भी उच्च अधिकारियों ने इस सिपाही के ऊपर कोई संज्ञान लेना उचित नहीं समझा है। वही एक सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रही है। जिसमें सिपाही उच्च अधिकारियों को भी बदनाम करने से नहीं चूक रहा है। बता दे सिपाही सट्टे के पैसों के लिए लेने के लिए गया जिसमें वीडियो में साफ-साफ सुना जा सकता है की सट्टा कोतवाली पुलिस ही नहीं बल्कि आईजी और डीआईजी भी कराते हैं। वही वीडियो में एक युवक द्वारा यह भी सुनाई दे रहा है।कि हमारी छोटे कबाड़ी से बात हो गई है। उन्होंने कहा कि ₹3000 ही रख लो लेकिन सिपाही ने ₹3000 लेने से इनकार कर दिया उसने कहा पूरे ₹5000 चाहिए आपको बता दें इस सिपाही पर पूर्व में भी गोकशी सट्टे कराने जैसे गंभीर आरोप भी लग चुके हैं। जिसको लेकर तेजतर्रार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह ने इस सिपाही के खिलाफ जांच कमेटी भी बैठा दी थी लेकिन एक मामला ठंडा नहीं हुआ जब तक दूसरा मामला उजागर हो गया।अब देखना है। कि ईमानदार उच्च अधिकारियों को बदनाम करने को लेकर इस सिपाही के खिलाफ उच्च अधिकारी क्या संज्ञान लेते हैं।