राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के कर्मचारी व समूह के दीदियों ने अग्नि पीड़ितों के मदद के लिए झोंकी ताकत
रिपोर्ट आरडी कुशवाहा
8004028570
मिहीपुरवा/ बहराइच
जनपद बहराइच के विकासखंड मिहीपुरवा अंतर्गत ग्राम सभा जालिम नगर के मजरा मुगलहन पुरवा में बीते 2 दिन पहले अज्ञात कारणों से आग लग गई थी जिसमें लगभग 280 घर जलकर राख हो गए थे 280 घर के पीड़ित परिवार के पास ना तो खाने के लिए राशन रह गए थे ना पहनने के लिए कपड़ा बच्चे व बूढ़े घर से बेघर हो गए जिसकी सूचना मिलने पर राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के ब्लॉक मिशन मैनेजर रघुनाथ यादव के निर्देशानुसार ट्रिफ संस्था के मुरारी झा के निर्देशन में मिहीपुरवा ब्लॉक के सभी समूह सखी व सभी ग्राम सभा को समूह की महिलाएं आपस में बात विमर्श करके सहयोग करने के लिए ठाना जिसमें आज रविवार को पीड़ित परिवारों के लिए कपड़ा राशन वह बच्चों के खाने के लिए बिस्किट आप की व्यवस्था करके समूह की दीदी विनीता मंजू देवी अंजली रीना सत्येंद्र भारती राहुल राजेश व संदीप सभी लोग लेकर पीड़ित परिवारों के घर घर जाकर सहयोग कीया