सुलतानगंज स्टेशन में मालदा इंटरसिटी अप ट्रेन एक डिब्बा में ब्रेक सुज में लगी आग,रेल यात्रियों में मची हड़कंप,
हताहत होने से पहले RPF ने आग पर पाया काबू, रेल यात्री ने ली राहत सांस
रिपोर्ट, भागलपुर बरुण कुमार
एंकर… मालदा भाया किऊल इंटरसिटी अप ट्रेन में अचानक लगी आग ब्रेक शूज में बहुत बड़ी हादसे होने से टल गए, बता दें, भागलपुर सुलतानगंज स्टेशन में मालदा भाया किऊल अप ट्रेन के डिब्बा नम्बर 193427 सी के चक्का के ब्रेक शूज में आग लगने से मची अफरातफरी, में रेल यात्रियों में हड़कंप मच गई।
तभी आरपीएफ पोस्ट के स्टाप, ट्रेन ड्राइवर, गार्ड के कर्मीयो के द्वारा बोंगी में सभी यात्रीयों को खाली करा दिया गया । तभी फायर नियंत्रण यंत्र के द्वारा लगी डिब्बे के ब्रेक शूज के, आग पर काबू पाया गया । यह घटना 11 बजकर 14 मिनट पर हुई, 25 मिनट तक सुलतानगंज स्टेशन में मालदा,किऊल अप इंटरसिटी ट्रेन रुकी रही है| जिसमें किसी भी तरह का कोई हताहत की घटना नही हुई है| ना ही ट्रेन की कोई क्षति हुई। ट्रेन ड्राइवर के द्वारा सही सलामत मालदा किऊल अप इंटरसिटी ट्रेन सुलतानगंज रेलवे स्टेशन से रवाना किया गया।
वहीं इस घटना को लेकर उप स्टेशन अधिक्षक प्रेम कुमार बादल ने बताया ,
बाइट,। उप स्टेशन अधीक्षक प्रेम कुमार बादल, सुलतानगंज