रिपोर्ट, भागलपुर बरुण कुमार
बिहार के भागलपुर क्षेत्र में जिस तरह से अपराधियों का तांडव जारी है। वहीं दूसरी तरफ भागलपुर पुलिस प्रशासन अपराध पर नकेल कसने को लेकर कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं। 16 दिन पुर्व अकबरनगर थाना क्षेत्र के छिंटकमनपुर रेलवे स्टेशन के समिप एक झांडी में तेज धार चाकू से अज्ञात लोगों के द्वारा एक व्यक्ति की हत्या मामले में डीएसपी डॉ. गौरव कुमार ने प्रेसवार्ता कर बड़ी खुलासा किया है।
डीएसपी डॉ. गौरव कुमार ने भागलपुर से बरोनी तक छिनतई करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए, नौ लोगों को गिरफ्तार किया है।
भागलपुर अकबरनगर थाना क्षेत्र के छिंटकमनपुर रेलवे स्टेशन 16 दिन पुर्व 2 जून को जमालपुर के बड़ी केशोपुर के रहनेवाले अनुज कुमार सिंह को अज्ञात लोगों के द्वारा तेज धार चाकू मारकर हत्या करने के मामले में डीएसपी डॉ. गौरव कुमार ने बताया , भागलपुर से बरोनी तक छिनतई करने वाले का गिरोह का मास्टर माइंड , दिलिप साह के द्वारा गेंग चलता था| जो उसी गेंग में बड़ी केशोपुर जमालपुर के रहनेवाले अनुज कुमार सिंह काम करता था|
पैसा के लेन देन में विवाद होने पर अनुज कुमार सिंह अपना एक अलग गेंग बना लिया था| जो अलग गेंग बनाने पर 25 हजार रुपये की रंगदारी दिलिप साह के द्वारा मांगा गया।
नहीं देने पर एक जून की देररात छिंटकमनपुर स्टेशन पर बरोनी जयनगर हावड़ा से उतारकर अनुज कुमार सिंह की तेज धार चाकू मारकर हत्या करते हुए झांडी में फेंक दिया गया था|
इस घटना को लेकर, वरिय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर नगर एंव पुलिस अधीक्षक व पुलिस उपाधिक्षक की निगरानी में एक विशेष टीम गठित करते हुए कांड का उदभेदन करते हुए मास्टर माइंड दिलिप साह को घर से गिरफ्तार कर उनके निशान देही पर भागलपुर रेलवे स्टेशन से छ:लौग को गिरफ्तार किया । इस मामले में अन्य लौगों को घर से भी गिरफ्तार गया|
जिसमें टोटल नौ लोग गिरफ्तार हुआ है| जिसमें दिलिप साह साकिन केरला चौक, मसुदनपुर, आलोक मंडल चौहद्दी, मसुदनपुर, डब्लू कुमार, नया टोला, मिर्जापुर, पप्पू कुमार साह, जॉनी डीह, कहलगाँव, प्रेमजीत कुमार अकबरनगर, अमन कुमार उर्फ राहुल राज, उर्दू बजार ततारपुर, पिंटू राम तीन टंगा, करारी, गोपालपुर, रामशरण बड़ी दीग्घी मसुदनपुर सभी भागलपुर जिले के हैं वहीं मिठठु राज बेकापुर कोतवाली मुंगेर के रहनेवाले को गिरफ्तार किया गया| जो घटना स्थल पर तेज धार चाकू व खून से लतपत जिंस बरामद किया गया । इस छापेमारी अभियान में अकबरनगर थानाध्यक्ष प्रिय रंजन, पुलिस अवर निरक्षक के रामशीष कुमार, तकनीक शाखा के मिथलेश कुमार, राजीव कुमार, पुलिस बल के जवान शामिल हैं।