भयानक अग्निकांड में ग्रामीणों का सहारा बना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन

भयानक अग्निकांड में ग्रामीणों का सहारा बना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन

 

रिपोर्ट आरडी कुशवाहा

 

बहराइच। जिले के मिहींपुरवा तहसील ग्राम पंचायत जालीमनगर मजरा मोगलहनपुरवा में एक आग की चिंगारी ने 218 घर जला कर राख कर दिया। जिसमें सारे घर फुस के बने हुए थे ग्रामीणों ने अपने पूरी ताकत झोंक दिया आग बुझाने में पर कामयाबी हासिल नहीं हुआ और खाने,पहनें के लिए कुछ नहीं बचा। लेकिन आज ट्रांसफॉर्मिंग रूलर इंडिया फाउंडेशन तथा राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा समूह से जुड़ी दीदीयों को खाद्यान्न सामग्री एवम कपड़े उपलब्ध कराया गया और सभी लोगों को इस दुःख की घड़ी में हिम्मत बनाए रखने का सलाह देते हुए। जिसमे ब्लॉक मिशन मैनेजर रघुनाथ यादव , बीएमएम रामासंकर, ट्रिफ मैनेजर मुरारी झा ,संदीप, प्रेरक राहुल यादव, तथा राजेश कुमार की उपस्थिति में
सहारा संकुल समिति द्वारा अनाज वस्त्र तथा आर्थिक सहयोग किया गया जिसमें (TRIF) तथा (एनआरएलएम )की पूरी टीम अग्निकाण्ड में लोगों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कार्य कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *