*खनन अधिकारी के छापेमारी से खनन माफियाओं में मचा हड़कंप, मीडिया कर्मी को कवरेज करने पर दे रहे जान से मारने की धमकी

*खनन अधिकारी के छापेमारी से खनन माफियाओं में मचा हड़कंप, मीडिया कर्मी को कवरेज करने पर दे रहे जान से मारने की धमकी

रिपोर्ट विनय कुमार पाण्डे

मीडिया कर्मी को दे रहा जान से मारने की धमकीं, पुलिस प्रशासन बना दर्शक

जनपद बहराइच के कोतवाली मूर्तिहा क्षेत्र अंतर्गत
मधवापुर के रहने वाला खनन माफिया मिथिलेश मौर्य द्वारा छलनी किया जा रहा,धरती का सीना , खनन अधिकारी का चल रहा चाबुक खनन माफियाओं पर,
वहीं बोझिया अमृतपुर पुरेना समेत पूरे तहसील में कायम किया है अपना दबदबा खनन माफियाओं ने,
अमृतपुर पुरेना के पास धड़ल्ले से मिथिलेश मौर्य द्वारा जमकर हो रहा बालू का कारोबार,
प्राप्त सूचना के अनुसार खनन माफियाओं की टीम मिथिलेश मौर्य ,भारती मैडम (अध्यापिका),द्वारा , प्रधान प्रतिनिधि बबलू,पवन शुक्ला, व कुछ राज नेता भी हैं शामिल,

ऐसे खनन माफिया पुलिस चौकी के चंद कदम की दूरी पर टैक्टर ट्राली में बालू भरकर कर रहे बिक्री,
वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस सब कुछ जान कर बनी है , अनजान
वहीं खनन अधिकारी ने बहराइच से बात की गई तो बताया कि जल्द ही ऐसे खनन माफियाओं को चिन्हित कर कठोर कार्यवाही की जाएगी ,व आगे भी संयुक्त टीम द्वारा छापेमारी जारी जारी रहेगी
वहीं विभाग के चंद अधिकारी चन्द पैसा के एवज में , विभाग को बदनाम करने में लगे हुए हैं,

प्राप्त सूचना से मिली जानकारी के अनुसार ,पुलिस की मौजूदगी में फल फुल रहा खनन का कारोबार,
,वहीं बाबा के बुलडोजर का भी ऐसे माफिया को नहीं है कोई खौफ, क्योंकि बाबा के बुलडोजर से किया जाता अवैध खनन का कारोबार जो कि एक बड़ा सवाल है, *खनन माफियाओं का बड़ा चैलेंज* अगर कोई मीडिया बंधु कवरेज के एवज में खनन के स्थान पर जाता है खनन माफियाओं द्वारा धमकी दी जाती है कि बुलडोजर से ही दफन कर दूंगा परिवार का कोई सदस्य नहीं देख पाएगा, तो अब बाबा के बुलडोजर का खौफ कहां,
वहीं खनन माफिया मिथिलेश मौर्य द्वारा लगातार जारी है मीडिया कर्मी को जान से मारने की धमकी देने का सिलसिला और पूछ रहे मीडिया कर्मी के घर निवास का पता जिससे करवा सके मीडिया कर्मी के घर पर हमला,
वहीं मीडिया कर्मी को मिथिलेश मौर्य दिया किया जा रहा मानसिक परेशान,

खनन माफियाओं को नहीं है प्रशासन का कोई खौफ और जूतों से मारने के लिए कहता है फोन पर मीडिया कर्मी को इतना बड़ा दबंग है खनन माफिया मिथिलेश मौर्य वहीं सूत्रों के मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक बहराइच ने मामले को लिया संज्ञान
दिए संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश कि जल्द से जल्द की जाएं कार्यवाही ,
पीड़ित पक्ष को दिलाया भरोसा की जाएगी कार्रवाई नहीं बख्शा जाएगा खनन माफियाओं
को जायेगी वहीं खनन अधिकारी बहराइच ने बताया कि जल्द हम पुलिस अधीक्षक बहराइच से बैठक कर वार्तालाप रणनीति बनाएंगे खनन माफियाओं के ऊपर कार्यवाही करने के लिए,
उ.प्र. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व जनपद के तेज तर्रार जिलाधिकारी डॉ दिनेश चंद्र के मंसूबों पर फेर रहे रिश्वतखोर अधिकारी पानी,,,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *