गौशाला निर्माण कार्य में सही सामग्री नहीं लगा रहे ठेकेदार, अधिकारियों की छत्रछाया में फल फूल रहे भ्रष्टाचारी

*गौशाला निर्माण कार्य में सही सामग्री नहीं लगा रहे ठेकेदार, अधिकारियों की छत्रछाया में फल फूल रहे भ्रष्टाचारी*

रिपोर्ट विनय कुमार पाण्डे

जनपद बहराइच के सदर तहसील के विकासखंड चित्तौरा के ग्राम पंचायत चफरिया में पशु पालन विभाग के सूत्रों के हवाले से बताया गया कि लगभग डेढ़ करोड़ रुपए की लागत से गौशाला का निर्माण कराया गया,,

ग्रामीणों के आरोप निर्माण कार्य में बड़ा भ्रष्टाचार किया गया,,

पीले ईंट व घटिया सामग्री से निर्माण कार्य कराया जा रहा लेकिन लिखित में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी व जिलाधिकारी डॉ दिनेश चंद्र को दिया गया था लेकिन अभी तक घटिया सामग्री से निर्माण कार्य पूरा कराया जा रहा है लेकिन जांच अभी तक नहीं कि गई है बड़ा सवाल,,

क्या चन्द रुपयों की खनक से फलता फूलता रहेंगा भ्रष्टाचार,

 

क्योंकि तेजतर्रार,ईमानदार डॉ दिनेश चंद्र जिलाधिकारी बहराइच जनता के हित को ध्यान में रखते हुए कर रहे कार्य ,, लेकिन चंद अधिकारी पैसे की चाह में भ्रष्टाचार में लिप्त होकर सरकार व जिलाधिकारी के मंसूबों पर फेर रहे पानी,,,,

 

अब कौन लगाएगा जनपद में पनप रहे भ्रष्टाचार पर अंकुश,,

 

सबसे बड़ा सवाल यह है कि आखिर किन अधिकारियों की छत्रछाया में इतना ज्यादा भ्रष्टाचार हों रहा है फिर भी प्रशासन मौन है आखिर किन लोगों का भ्रष्टाचारियों पर हाथ है जिससे प्रशासन भी कार्यवाही करने में फेल,,,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *