बिजली पॉवर हॉउस पर कर्मियों ने धूमधाम से मनाया विश्वकर्मा पूजा का त्यौहार, विशाल भंडारे का हुआ आयोजन
जनपद बहराइच के थाना सुजौली क्षेत्र अंतर्गत कैलाशपुरी में स्थित 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र पर मंगलवार को हर साल की तरह इस साल भी विश्वकर्मा पूजा का त्यौहार धूमधाम के साथ मनाया गया। दिन में पूजा के बाद शाम को विशाल भंडारा आयोजित हुआ जिसमें सुजौली क्षेत्र के चफरिया, बिछिया, रमपुरवा, मटेही, आम्बा, बर्दिया, विशुनापुर, चहलवा, कारीकोट, बड़खड़िया आदि गांव से पहुचे लोगों ने भंडारे नें शामिल होकर प्रसाद ग्रहण किया। लोगों ने बिजली विभाग द्वारा कराए गए इस कार्य की सराहना की। टेक्निशियन व प्रभारी जीतेन्द्र कुमार ने बताया कि विभाग में अधिकतर सामान लोहे का होता है और विश्वकर्मा पूजा में लोहे की पूजा की जाती है । बिजली का कार्य जोखिम भरा रहता है ऐसे में भगवान की कृपा सभी पर बनी रहे इसके लिए परम्परागत तरीके से विश्वकर्मा पूजा का त्यौहार मनाया गया है। इस दौरान बिजली कर्मियों में अजय साहनी, अमित सिंह, सुरेंद्र, सुरेश, लाइनमैन घिराऊ, जयबीर, बबलू, मुकेश, भोला, गलारी बाबा, छोटू, कृपा शंकर पाठक, व स्थानीय लोगों में मलकीत सिंह चीमा, गुरवंत सिंह, लक्कीचंद, सरोज यादव, रवि चौहान आदि मौजूद रहे।