मिहींपुरवा तहसील क्षेत्र के आधा दर्जन गांव बाढ़ में ढुबे, राहत व बचाव कार्य में जुटा तहसील प्रशासन

घाघरा की बाढ़ मचा रही तबाही, नहीं काम हो रही बाढ़ पीड़ितों की मुश्किलें

 

 

 

 

 

मिहींपुरवा तहसील क्षेत्र के आधा दर्जन गांव बाढ़ में ढुबे, राहत व बचाव कार्य में जुटा तहसील प्रशासन

 

ब्यूरो चीफ राम ध्यान कुशवाहा

 

 

 

मिहींपुरवा(बहराइच): मिहींपुरवा तहसील क्षेत्र से होकर बहने वाली घाघरा नदी की भीषण बाढ़ तहसील क्षेत्र में भारी तबाही मचा रही है । बाढ़ से तहसील क्षेत्र के अंम्बा, सुजौली, चहलवा, जंगल गुलरिहा, मझरा, गिरगिट्टी सोमईगौढी व जालीमनगर सहित लगभग आधा दर्जन से ज्यादा गांव प्रभावित हैं । बाढ़ प्रभावित गांव के ज्यादातर मजरो में बाढ़ का पानी भर गया है । बाढ़ ने जहां प्रभावित गांवों के हजारों परिवारों के सामने भोजन पानी की भीषण समस्या उत्पन्न की है वहीं गांव के पालतू मवेशियों के सामने भी चारी इत्यादि की विषम समस्या उत्पन्न हो गई है । बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में राहत व बचाव कार्य के लिए तहसील प्रशासन व विकास विभाग की टीम के साथ पशुपालन विभाग भी सक्रिय भूमिका निभा रहा है । बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में उप जिलाधिकारी संजय कुमार, तहसीलदार अंबिका चौधरी, खंड विकास अधिकारी अजीत कुमार सिंह, पूर्ति निरीक्षक रंजीत कनौजिया, पशु चिकित्साधिकारी जय प्रकाश, नायब तहसीलदार राजदीप यादव व हर्षित पांडेय सहित राजस्व व विकास विभाग की टीम अलग-अलग क्षेत्र में निरंतर राहत कार्य में लगी है । बाढ़ की समस्या के संबंध में पूछे जाने पर उपजिलाधिकारी मिहींपुरवा संजय कुमार ने बताया कि क्षेत्र में बाढ़ पीड़ितों के लिए अलग-अलग जगह भोजन पैकेट बनवाकर वितरण कराया जा रहा है । बाढ़ आश्रय स्थल की भी व्यवस्था की गई है । पशुओं के लिए भूसे का वितरण कराया जा रहा है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *