1962 मोबाइल वेटरनरी यूनिट पशु चिकित्सा पशुपालक के द्वारा मिल रहा ग्रामीणों को लाभ
रिपोर्ट राम ध्यान कुशवाहा
जनपद बहराइच के तहसील मोतीपुर में बीमार पशुओं को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए चढ़ाई जा रही 1962 एंबुलेंस सेवा पशुपालकों के लिए वरदान साबित हो रही है ब्लॉक मिहीपुरवा के ग्रामीण क्षेत्र में पशुपालक की सूचना पर मोबाइल यूनिट मौके पर पहुंच रही है
मिहीपुरवा क्षेत्र के ग्राम पंचायत सर्रा कला निवासी प्रशांत कुमार की गाय की तबीयत ज्यादा बिगड़ गई थी उन्होंने इसकी सूचना 1962 नंबर पर फोन करके दी सूचना के 20 मिनट में ही मोबाइल वेटरनरी यूनिट की टीम उनके घर पर पहुंच गई मोबाइल वेटरनरी की टीम पर तैनात डॉक्टर जयप्रकाश सिंह पैरा वेट10रनरी स्टाफ अमित कुमार व एंबुलेंस चालक विकलेश कुमार ने गाय2 का चिकित्सा किया जिस गाय की जान बच गई
इसी प्रकार ग्राम कजीबाग निवासी जितेंद्र कुमार की भैंस का अफारा हो गया था उसका भी उपचार मोबाइल वेटरनरी यूनिट की टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर किया गया ग्राम राय बोझ निवासी विपिन यादव के भैंस को फोड़ा हो गया था उसका सेल्फ चिकित्सा मोबाइल वेटरनरी यूनिट टीम के द्वारा किया गया मोबाइल वेटरनरी यूनिट के पशु चिकित्सक डॉ जयप्रकाश सिंह ने बताया कि पशुपालक सुबह 10:00 बजे से शाम 8:00 बजे तक अपने बीमार पशु की सूचना टोल फ्री नंबर 1962 पर देखकर पशु चिकित्सा का लाभ अपने घर पर ले सकते हैं अभी जिले में 8 मोबाइल वेटरनरी यूनिट संचालित की जा रही है
डॉ जयप्रकाश सिंह और पैरा वेटरनरी स्टाफ अमित कुमार ने पशुपालकों को बताया कि गेहूं के नए भूसे को खिलाने से पहले पानी में भिगा दें तब पशु को खिलाएं जिससे अपराध ऐसी बीमारी से पशु को बचाया जा सकता है क्योंकि नया भूसा पशु को अफरा की बीमारी पैदा कर सकता है