मतदाता जागरूकता के तहत मैराथन दौड़ का हुआ आयोजन
मिहींपुरवा(बहराइच)- आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में शत प्रतिशत मतदान के लिए जिला अधिकारी बहराइच मोनिकारानी ने अभिनव पहल कर ऐतिहासिक कदम उठाया है । इसी क्रम में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए आयोजित कार्यक्रम 110 किलो मीटर वृहद रिले मशाल दौड़ रन फॉर वोट के तहत मैराथन दौड़ का शुभारंभ शनिवार सुबह 6 बजे मुख्य विकास अधिकारी रम्या आर ने लखीमपुर जनपद बहराइच की बॉर्डर के जालिमनगर पुल से शुरुआत की । इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने रन फार वोट मैराथन दौड़ में शामिल धावकों को हरी झंडी दिखाकर दौड़ की शुरुआत कराई । रन फॉर वोट मैराथन दौड़ में एसपीबीपी इंटर कॉलेज के सैकड़ो छात्र छात्राएं तथा परिषदीय विद्यालय के छात्र-छात्राएं ने भाग लिया । इसमें हर छात्र छात्रा एक किलोमीटर की दौड़ लगाकर एक दूसरे को मशाल देकर मैराथन दौड़ को आगे बढ़ाया । इस कार्यक्रम के तहत जगह – जगह पर इन धावकों का स्वागत सत्कार करने के लिए काफी संख्या में ग्रामीण तथा मतदाता उपस्थित रहे । उपस्थित जनसमूह ने सभी धावकों पर फूल माला की वर्षा कर इनका उत्सवर्धन किया । इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी रम्या आर, चुनाव पर्यवेक्षक, डीपीआरओ राघवेंद्र त्रिवेदी, खंड विकास अधिकारी अजीत सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी अजीत प्रताप सिंह, खलीक अहमद, एसपीबीपी इंटर कॉलेज के प्रबंधक/पत्रकार अनिल कुशवाहा, पत्रकार रईस खान, मनीष सिंह, योगेन्द्र मौर्य, प्रिंसिपल दुर्गेश कुमार, ग्राम विकास सचिव पंकज सिंह, शिवजी पोरवाल, शाहनवाज जितेंद्र वर्मा, मनीष चौधरी, शैलेश सिंह एवं शिक्षक राजकुमार यादव, राजेश गुप्ता, सुनील चौधरी, पंकज सिंह, डॉ जे पी सिंह एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्रीयों ने माला पहनकर तथा फूलों की वर्षा कर स्वागत किया । इस दौरान हजारों ग्रामीणों ने काफी उत्साह वर्धन किया । इस मतदाता जागरूकता मैराथन दौड़ में सुरक्षा व्यवस्था के तहत थाना प्रभारी मोतीपुर दद्दन सिंह व चौकी इंचार्ज जालिम नगर दिवाकर तिवारी दलबल के साथ दौड़ में शामिल रहे तथा आवागमन बहाल करने में अहम भूमिका निभाई ।