पौराणिक व धार्मिक स्थलों का होगा कायाकल्प:श्यामकरन
बहराइच। शहर के प्राचीन धार्मिक और पौराणिक स्थल श्री मरी माता मंदिर व श्री देवी गुल्लावीर मंदिर क्षेत्र के विकास का खाका नगर पालिका परिषद अध्यक्ष श्रीमती सुधा देवी के अथक प्रयास से चमकता दिखेगा।यहाँ पर बने घाटों के विस्तार व सौंदर्यीकरण के लिए अनोखी पहल की है। इसके तहत करीब 168.22 रुपये से श्री मरी माता मंदिर व 63.04रुपये से श्री देवी गुल्लावीर मंदिर का सौंदर्यीकरण घाटों पर लाइटों व बैठने के लिए बेंच व्यवस्था कराई जावेगी।
नगर पालिका परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री श्यामकरन टेकड़ीवाल ने बताया कि शहर के बीचोंबीच स्थित मरीमाता मंदिर से सटे घाटों पर पर्यटन के कारण यह धार्मिक आस्था का केंद्र भी है। उल्लेखनीय है कि नगर पालिका परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री श्यामकरन टेकड़ीवाल पिछले काफी लंबे समय से धार्मिक और पौराणिक स्थलों पर विकास और सौंदर्यीकरण के लिए प्रयास करते आ रहे हैं। पालिका अध्यक्ष ने सौंदर्यीकरण के लिए मुख्यमंत्री, नगर विकास मंत्री व उच्चाधिकारियों से मांग की थी। साथ ही तालाब की सफाई जीर्णोद्धार व सौंदर्यीकरण के लिए प्रस्ताव भेजा था, हाल ही में प्रदेश की योगी सरकार द्वारा संचालित नगरीय योजना से नगर पालिका परिषद अध्यक्ष की कमान संभालने के बाद एक बार श्री देवी गुल्लावीर मंदिर और पौराणिक महत्व के स्थानों का कायाकल्प होने की खबर से नागरिकों में खुशी की लहर दौड़ गई है ।