जिला विकास और निगरानी समिति की बैठक विकास भवन सभागार में हुई संपन्न
बहराइच । जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक सांसद कैसरगंज बृजभूषण शरण सिंह की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुई। जिसमें सांसद बहराइच अक्षयवर लाल गोंड, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मंजू सिंह, एम.एल.सी. डॉ. प्रज्ञा त्रिपाठी, पयागपुर के सुभाष त्रिपाठी, नानपारा के राम निवास वर्मा, कैसरगंज के आनन्द कुमार यादव, सांसद कैसरगंज के प्रतिनिधि संजीव सिंह व सुनील सिंह, प्रमुखगण व अन्य जनप्रतिनिधि व समिति के सदस्य, डीएम मोनिका रानी, एसपी वृन्दा शुक्ला, सीडीओ रम्या आर, एडीएम गौरव रंजन श्रीवास्तव, डीएफओ बहराइच संजय कुमार व कतर्नियाघाट के बी. शिव शंकर सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
मनरेगा योजना की समीक्षा के दौरान बताया गया कि वित्तीय वर्ष 2023-24 में प्राप्त हुए लेबर बजट रू. 294.30 करोड़ के सापेक्ष 22 फरवरी तक रू. 307.26 करोड़ का व्यय कर लक्ष्य 92.25 लाख मानव दिवस के सापेक्ष 109.77 लाख मानव दिवस सृजित किया गया है, जो लक्ष्य का 118.99 प्रतिशत है। दीनदयाल अन्त्योदय योजना-राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत माह जनवरी 2024 तक 4806 स्वयं सहायता समूहों का गठन किया जा चुका है। सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने निर्देश दिया कि समूहों की संख्या को बढ़ाया जाय तथा समूहों को एमएसएमई में पंजीकरण कराकर बैंकों के माध्यम से ऋण दिलाया जाय। दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना की समीक्षा के दौरान निर्देश दिया गया कि सेवायोजित होने वाले लाभार्थियों की सूची जनप्रतिनिधियों को भी उपलब्ध करायी जाय।