*जांच के बाद भी गुणवत्ता में नही हुआ सुधार तो विधायक ने दोबारा करायी सड़क की जांच

*जांच के बाद भी गुणवत्ता में नही हुआ सुधार तो विधायक ने दोबारा करायी सड़क की जांच।*

कुछ दिन पहले सड़क निर्माण में अनियमितता को लेकर विधायक ने की थी मुख्यमंत्री से शिकायत।

विधायक की शिकायत पर दो टीमें जांच करने मौके पर पहुंची।

 संवाददाता सत्येंद्र श्रीवास्तव रिपोर्ट

शासन की ओर से जांच टीम ने तथा जिलाधिकारी की ओर से जांच टीम ने अलग अलग की जांच।

 

मिहींपुरवा/मोतीपुर।बलहा विधायक सरोज सोनकर ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर बलहा विधानसभा के ग्राम मधवापुर में पीडब्ल्यूडी के द्वारा 1.30 करोड से जमुनापुर सम्पर्क मार्ग सडक का नव निर्माण कार्य की जांच की मांग की थी। विधायक का आरोप था कि सड़क निर्माण में गुणवत्ता की अनदेखी की जा रही है।

विधायक की ओर से कुछ दिन पूर्व अपने विधायक प्रतिनिधि को मौके पर भेजा था।विधायक प्रतिनिधि ने सैकड़ों की संख्या में मौजूद ग्रामीणों के सामने पीडब्ल्यूडी के सहायक अभियंता/अवर अभियंता से सडक की गुणवत्ता की जांच करायी।जांच में सडक निर्माण कार्य में जीएसबी तथा पत्थर में काफी मात्रा में बालू मिट्टी मिली पायी गयी तथा सडक की चौड़ाई कम मिली और सडक निर्माण में प्रयोग पत्थर बहुत ही घटिया किस्म का मिला।विधायक प्रतिनिधि ने सड़क निर्माण में प्रयोग की जा रही घटिया सामग्री मिट्टी,बालू को हटाकर पत्थर,डस्ट डालकर गुणवत्ता पूर्ण सडक निर्माण कराने हेतु विभागीय अधिकारियों को कहा।

जिसके बाद विधायक बलहा ने पूरी स्थिति से मुख्यमंत्री को अवगत कराते हुए सडक को गुणवत्ता अनुसार बनाने हेतु प्रार्थना पत्र दिया।मुख्यमंत्री से शिकायत के बाद शासन की ओर से जांचटीम गठित की गयी।शिकायत के बाद सड़क निर्माण में गुणवत्ता सुधार होता न देख विधायक अधिकारियों को पुनः मौके की जांच का निर्देश दिये। विधायक के निर्देश पर जिलाधिकारी की ओर से अलग से भी एक जांच टीम और गठित की गयी।जांच टीम के साथ विधायक बलहा प्रतिनिधि आलोक जिंदल भी दोबारा मौके पर पहुंचे जहां दोनो जांच टीम की मौजूदगी में दोबारा सड़क निर्माण की जांच की गयी। जांच के दौरान सड़क निर्माण में प्रयुक्त सामग्री एवं रोड की लम्बाई चौड़ाई तथा अन्य मानको का निरीक्षण किया।इसी के साथ जांच टीम के सदस्यों ने सड़क निर्माण कार्य में विभिन्न स्थानो पर गड्ढा कर सेम्पुल भी एकत्र किया।इस दौरान विधायक प्रतिनिधि आलोक जिंदल ने कहा कि विधानसभा बलहा के ग्राम मधवापुर में जमुनापुर सम्पर्क मार्ग के सडक का निर्माण पीडब्ल्यूडी विभाग करा रहा है जिसमें घटिया सामग्री तथा मानकविहीन सडक निर्माण की शिकायत बार बार क्षेत्रीय ग्रामीणों की ओर से की जा रही थी।ग्रामीणों की शिकायत पर पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों के साथ मौके पर जाकर जांच की गयी।मौके पर सडक निर्माण में काफी अनियमितता पायी गयी है।निर्माण कार्य का सैंपल लिया गया है।विधायक की शिकायत पर मौके पर जांच करने हेतु शासन की ओर से और जिलाधिकारी की ओर से अलग अलग जांच टीमें बनायी गयी जिसमें शासन की ओर से गठित जांच टीम में निर्माण खंड प्रथम के अधिशासी अभियंता अमर सिंह, सहायक अभियंता अजीत सिंह सहायक अभियंता अंकित वर्मा मौजूद रहे तथा जिलाधिकारी बहराइच की ओर से गठित जांच टीम में पी.डब्लू.डी. प्रांतीय खंड प्रथम के अधिशासी अभियंता अमर सिंह,अधिशासी अभियंता आर.ई. डी. एस.के सिंह, उपजिलाधिकारी मिहींपुरवा संजय कुमार,सहायक अभियंता अभिषेक शाही मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *