विकासखंड मिहींपुरवा के गांव सेमरी मलमला में मंगलवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन

विकासखंड मिहींपुरवा के गांव सेमरी मलमला में मंगलवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन

 

बदलेगा यूपी न्यूज

(राम ध्यान कुशवाहा)

बहराइच । विकासखंड मिहींपुरवा के गांव सेमरी मलमला में मंगलवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पहुंचे विभिन्न विभाग के अधिकारियों ने ग्रामीणों को सरकार की वि भिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व ब्लॉक प्रमुख और सांसद प्रतिनिधि श्रवण मदेशिया ने कहा कि सरकार की योजनायें अंतिम छोर पर खडे व्यक्ति को देखकर बनाई जा रही है। उन्होंने पीएम मोदी व सीएम योगी सरकारों द्वारा जनहित में चलाई जा रही योजनाओं व कार्यक्रमों की जानकारी दी। 2047 तक समृद्ध और आत्मनिर्भर भारत बनाने हेतु संकल्प दिलाया। जन कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित लाभार्थियों को प्रमाण पत्र विपरीत किए गये। खण्ड विकास अधिकारी अजीत कुमार सिंह ने कार्यक्रम का कुशल निर्देशन किया, साथ ही मंच सञ्चालन सहायक विकास अधिकारी को-ऑपरेटिव उमेश यादव ने किया। इस दौरान ग्राम विकास अधिकारी सेमरी मलमला शिवाजी पोरवाल, ग्राम पंचायत अधिकारी शाहिद अली, सहायक विकास अधिकारी पंचायत विकास अवस्थी, ग्राम प्रधान सेमरी मलमला श्री मनोज कुमार गोंड आदि लोग भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *