आवारा पशुओं से किसान परेशान, रात भर कड़ाके की ठंड में किसान रखवाली करने को मजबूर
बहराइच: महसी तहसील मुख्यालय के चंद कदमों की दूरी पर महाराजगंज में आवारा पशुओं की आतंक से परेशान किसान खेत में लगी फसलों को आवारा पशु कर रहे हैं बर्बाद।आवारा पशुओं से किसानों में भारी आक्रोश लाचार प्रशासन बने मूगदर्शक ।आवारा पशुओं को खेतों में घुसने से रोकने के लिए किसानों को खेत के रखवाली के लिए दिन-रात देना पड़ रहा है।पहरा,आवारा पशु दर्जनों से अधिक संख्या में।जिस खेत में घुस जाते है वहां खेत में लगी फसल को रोंद कर करते हैं नष्ट उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सख्त है और हर सम्भव प्रयास का दावा कर रहे है. इसके बावजूद भी आवारा जानवरों का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है.