विकासखंड मिहीपुरवा में विकसित भारत संकल्प यात्रा के पहले चरण का आयोजन कंजड़वा के बाढ़ आश्रय स्थल पर किया गया
रिपोर्ट आरडी कुशवाहा
विकासखंड मिहीपुरवा में विकसित भारत संकल्प यात्रा के पहले चरण का आयोजन कंजड़वा के बाढ़ आश्रय स्थल पर किया गया जिसमें ग्राम पंचायत गौड़रिया, कंजड़वा तथा सोंगवा के ग्रामीणों के बीच विकसित भारत परिकल्पना पर आधारित कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी महोदया श्रीमती रम्या आर का अचानक पहुंचना लोगों के बीच में बहुत ही रोमांच का विषय रहा। मुख्य विकास अधिकारी महोदया द्वारा कार्यक्रम में लगी हुई विभिन्न विभागों के स्टालों का निरीक्षण किया गया तदोपरांत उक्त ग्राम पंचायत के विद्यालयों के बच्चों द्वारा बड़े ही मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम मुख्य विकास अधिकारी महोदय के समक्ष प्रस्तुत किए गए। मुख्य विकास अधिकारी महोदय ने बच्चों को उत्साह वर्धन हेतु पुरस्कार वितरण किया तथा स्कूल की बच्चियों को सर उठाकर आगे बढ़ने का मंत्र दिया। मुख्य विकास अधिकारी महोदय की अपने बीच में उपस्थित प्रकार बच्चे बहुत ही उत्साहित दिखे। कार्यक्रम का संचालन सहायक विकास अधिकारी को ऑपरेटिव श्री उमेश यादव जी ने किया। कार्यक्रम की व्यवस्था ग्राम पंचायत गौड़रिया के ग्राम प्रधान तथा ग्राम विकास अधिकारी श्री शिवाजी पोरवाल के द्वारा की गई। कार्यक्रम में डॉक्टर अनुराग वर्मा सप्लाई इंस्पेक्टर श्री रंजीत कुमार, युवा नेता श्री कमलेश कुमार श्री राकेश राजभर आदि उपस्थित रहे।
दूसरे चरण का आयोजन ग्राम पंचायत कर्तनीया के राजापुर में किया गया जिसमें ग्राम पंचायत अड़गोड़वा, पेटरहा तथा कर्तनीया के ग्रामीणों के बीच विकसित भारत परिकल्पना पर आधारित कार्यक्रम का आयोजन किया गया। खण्ड विकास अधिकारी महोदया द्वारा कार्यक्रम में लगी हुई विभिन्न विभागों के स्टालों का निरीक्षण किया गया तदोपरांत उक्त ग्राम पंचायत के स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम का संचालन सहायक विकास अधिकारी को ऑपरेटिव श्री उमेश यादव जी ने किया। कार्यक्रम में सप्लाई इंस्पेक्टर श्री रंजीत कुमार, ग्राम पंचायत अधिकारी शाहिद अली, ग्राम विकास अधिकारी श्री विजय वर्मा तथा श्री शिवाजी पोरवाल आदि उपस्थित रहे।