देश के प्रथम राष्ट्रपति की जयंती पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित किया गया

देश के प्रथम राष्ट्रपति की जयंती पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित किया गया

 

रिपोर्ट आरडी कुशवाहा

 

बहराइच । देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेन्द्र प्रसाद जयंती के अवसर पर ग्लोब पार्क हाईकोर्ट चौराहा कैसरबाग में अधिवक्ताओं ने रूल ऑफ लॉ सोसायटी के पदाधिकारी वरिष्ठ राजनेताओं व समाजसेवियों ने भव्य समारोह का आयोजन कर डॉ राजेन्द्र प्रसाद को राष्ट्र का महानायक एवं प्रख्यात राजनैतिज्ञ बताते हुए उनके आदम कद प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित किया और उनके पदचिन्हों पर चलकर राष्ट्र को परम वैभव पर ले जाने का सामुहिक संकल्प लिया गया,आयोजित समारोह के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री उत्तरप्रदेश योगी आदित्यनाथ रहे।
अधिवक्ता समाज से जुड़े विभिन्न संगठनों व समाजसेवियों की ओर से आयोजित समारोह को सम्बोधित करते हुए आयोजक प्रख्यात पर्यावरण विद विंध्यवासिनी कुमार पूर्व नेता सदन विधानपरिषद ने कहा की डॉ राजेन्द्र प्रसाद का समूचा जीवन भारतवर्ष के लोगों के लिए आदर्श व अनुकरणीय है संविधान निर्मात्री सभा के अध्यक्ष रहते हुए उन्होंने सम्पूर्ण विश्व के उत्कृष्ट व्यवस्था को आत्मसात कर सर्वोच्च संविधान की रचना कर वो कालजयी विचारधारा के वाहक बन गए यह दुर्लभतम है,विधान परिषद सदस्य अवनीश कुमार ने डॉ राजेन्द्र प्रसाद के जीवन चरित्र को आत्मसात कर समाज धर्म एवं राष्ट्र को मजबूत करने का आवाहन किया।
रूल ऑफ लॉ सोसायटी अवध क्षेत्र संयोजक संजीव श्रीवास्तव एडवोकेट ने बताया की संगठन की ओर से डॉ राजेन्द्र प्रसाद की जयंती के अवसर पर नशामुक्त समाज बनाए जाने के लिए सामुहिक अभियान चलाए जाने का निर्णय लिया गया है।मुख्यमंत्री उत्तरप्रदेश ने आयोजकों को साधुवाद देते हुए डॉ राजेन्द्र प्रसाद को कुशल राजनेता बताते हुए राष्ट्रपति पद पर रहते हुए उनके द्वारा किये गए समाजिक कार्यों को अभूतपूर्व बताया तथा समाजसेवियों एवं राजनेताओं से उनके बताए हुए रास्तों पर चलने का आवाहन कर प्रदेश एवं देश को मजबूत बनाने का आवाहन किया।
कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ अधिवक्ता समाजसेवी देवेश कुमार ने किया जबकि अध्यक्षता मेयर सुषमा खर्कवाल ने किया,आयोजित समारोह में प्रमुख रूप से समाजसेवी विश्वेश कुमार श्रीवास्तव , समाजशास्त्री डॉ० सोमेंद्र शर्मा , वरिष्ठ अधिवक्ता देशरत्न सिन्हा , समाजसेवी शिव पूजन सिंह , राज त्रिपाठी समेत रूल ऑफ लॉ सोसायटी , अधिवक्ता विचारमंच , अधिवक्ता परिषद के पदाधिकारी , समाजसेवी व राजनेता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *