वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस पर मारपीट व अभद्रता करने का लगाया आरोप।
सहसवान: बृहस्पतिवार शाम को आलोक कुमार पुत्र शिवचरन लाल निवासी मोहल्ला शहबाजपुर ने बताया मेरी दुकान पर काम करने वाला मनोज मोटरसाइकिल डिस्कवर से मोबाइल का सामान लेने के लिए जा रहा था तभी शहबाजपुर चौराहे पर वाहनों की चेकिंग हो रही थी उसी दौरान उसकी बाइक के लिए भी रोक लिया जिसकी सूचना मनोज ने अपने दुकान मालिक आलोक के लिए दी मौके पर पहुंचे आलोक ने कहा कि मेरे पास गाड़ी के कागज हैं। चेकिंग के दौरान मौजूद कांस्टेबल नीरज यादव व जसवीर ने कहा की बाइक का नंबर मोबाइल पर नहीं आ रहा है। इसी को लेकर आलोक ने बाइक के पेपर दिखाएं आलोक ने आरोप लगाते हुए बताया इसी बात को लेकर दोनों पुलिस वाले भड़क गए और मेरे साथ अभद्रता कर मारपीट पर उतारू हो गए वही आलोक ने बताया जिस फोर व्हीलर से मैं वहां पहुंचा था मेरी उस फोर व्हीलर का भी उन दोनों पुलिस वालों ने चालान कर दिया वही उसका आरोप है। कि दोनों पुलिसकर्मी चौराहे से मारते हुए चौकी तक ले गए। जिसको लेकर प्रार्थी ने उच्च अधिकारियों को तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है।