प्रकृति प्रेमी मिथिलेश जायसवाल के जन्म दिवस पर आयोजित हुआ पौधरोपण कार्यक्रम


प्रकृति प्रेमी मिथिलेश जायसवाल के जन्म दिवस पर आयोजित हुआ पौधरोपण कार्यक्रम

 

 

संजीवनी स्पोर्ट्स पब्लिक स्कूल में पौधरोपण कर मना मिथिलेश का जन्मदिन

रिपोर्ट आरडी कुशवाहा

जन्मदिन पर पौधरोपण कर मिथिलेश ने दिया प्रकृति पर्यावरण बचाने का संदेश

 

 

वन क्षेत्राधिकारी मोतीपुर व ककरहा ने मिथिलेश के कार्यों को सराहा

 

 

मोतीपुर बहराइच । प्रकृति प्रेमी मिथिलेश कुमार जायसवाल का जन्मदिन शुक्रवार को संजीवनी स्पोर्ट्स पब्लिक स्कूल एंड हास्टल कि ओर से स्कूल परिसर में मनाया गया तथा मिथिलेश से विद्यालय प्रबंधक डाक्टर धीरेंद्र कुमार ने पौध रोपण करवाया।

तहसील मिहीपुरवा के ग्राम पंचायत गुलरा के मजरा भज्जापुरवा निवासी मिथिलेश जायसवाल दोनों पैरों से दिव्यांग है। दिव्यांगता के बावजूद मिथिलेश प्रकृति पर्यावरण तथा गौरैया संरक्षण पौधरोपण का कार्य अपने निजी खर्च से करते हैं । इसके साथ ही साहित्य सेवा में कविता कहानियाँ भी लिखते रहते। मिथिलेश का जन्मदिन 14 जुलाई को हर वर्ष मनाया जाता है। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी मिथिलेश ने अपने जन्मदिन पर पौधरोपण तथा पौध वितरण किया। जिसमें आम सहजन जामुन कटहल आंवला सहित कई अन्य प्रजाति के 21 पौधे शामिल रहे। पौधरोपण कार्यक्रम में पहुंचे वन क्षेत्राधिकारी मोतीपुर सुरेंद्र कुमार तिवारी तथा वन क्षेत्राधिकारी ककरहा धर्मेंद्र कुमार कनौजिया ने पौधरोपण कर मिथिलेश जायसवाल के कार्यो की सराहना की। उन्होंने कहा कि दिव्यांगता के बाद भी मिथिलेश जो प्रकृति के लिए कार्य कर रहे हैं समाज को इनसे प्रेरणा लेने की आवश्यकता है। स्कूल प्रबंधक ने मिथिलेश के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि मिथिलेश का प्रकृति प्रेम अतुलनीय है।मिथिलेश जायसवाल ने बताया कि हमारे जीवन का उद्देश्य ही प्रकृति पर्यावरण एवं गौरैया संरक्षण का है। सभी लोग अपने जीवन काल में अधिक से अधिक पौधे लगाएं और उनकी सुरक्षा की भी जिम्मेदारी लें। कार्यक्रम में वन क्षेत्राधिकारी मोतीपुर एस के तिवारी, वन क्षेत्राधिकारी ककरहा धर्मेन्द्र कुमार कनौजिया, समाज सेवी सोमवर्धन पांडे, रेडियो कर्मी लक्ष्मण प्रेमी, अम्बर लाल जायसवाल, अनिल कुशवाहा,बाबूराम दीक्षित, हंसराम आजाद, ओमप्रकाश चौहान, विजय जायसवाल, हरगोविंद पांडे, मनोज तिवारी मदन पोरवाल, जवाहरलाल कुशवाहा, कोमल जायसवाल, भानू प्रताप जायसवाल, आशीष मौर्या अंशु, अनिल मौर्या सहित काफी संख्या में प्रकृति प्रेमी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *