करमोहना गांव पोस्ट–मटेही (बहराईच) के लड़कों ने शिमला में मचाई धूम रोहितास्व गौर (भाभी जी घर पर हैं के मनमोहन तिवारी जी) ने दोनो की जम कर की तारीफ*
रिपोर्ट प्रियेश कुमार मौर्य
मिहींपुरवा के धीरज मौर्या और विशाल सिंह इस वक़्त पूरे देश में जिले व गाँव का नाम रौशन करने में लगे हुए हैं
कल ही शिमला के गेटी थियेटर में हुए *ऑल इंडिया आर्टिस्ट एसोसिएशन* के तत्त्वावधान में आयोजित हुए 68 ऑल इंडिया ड्रामा एवं डांस प्रतियोगिता में
धीरज और विशाल की थिएटर टीम नक्श थिएटर ने भी इस प्रतियोगिता में ड्रामा प्रस्तुत किया जिसका नाम था टैक्स फ्री एंटरटेनमेंट जिसके लेखक चंद्रशेखर फँसलकर है और निर्देशन बॉलीवुड अभिनेता अमित सक्सेना ने किया है जिसमे धीरज और विशाल ने मुख्य भूमिका निभाई उनके उत्कृष्ट अभिनय से दर्शक हस हस के लोट पोट हो गए और पूरे प्रंगन में नाटक के शुरू से लेकर अंत तक दर्शक अपनी हंसी पर अंकुश नही लगा सके
दोनो के अभिनय की जम कर तारीफ हुई ।
टेलीविज़न पर प्रसारित हो रहे नाटक भाभी जी घर पर हैं क्या के लोकप्रिय अभिनेता रोहितास्व गौर और उनकी धर्म पत्नी डॉ. रेखा गौर ने इस आयोजन को करवाया और दोनो ने धीरज व विशाल को उज्ज्वल भविष्य की कामना के लिए शुभकामनाएं दी ।।
नाटक के कलाकार व टीम
सदाशिव काले – विशाल सिंह
विट्ठल पंढरपुर- धीरज मौर्या
मास्टर- राज गौरव पांडेय
जगताप- अमित सक्सेना
पेंडसे- दिलीप कश्यप
सोनावणे- सत्या
लाइट- मनोज कश्यप
बैकग्राउंड म्युज़िक- शैली दिवाकर
मेकअप- नेहा सक्सेना
ड्रेस- संध्या व अमित
बैकस्टेज – पार्थवी पांडेय एवं धुर्वी सक्सेना