मिहीपुरवा के सुजौली क्षेत्र में मिट्टी और बालू का अवैध खनन जोरों पर, जिम्मेदार मौन,घाघरा नदी से हो रहा सफेद बालू का काला
रिपोर्ट आरडी कुशवाहा सम्पादक बदलेगा यूपी
जनपद बहराइच के थाना सुजौली क्षेत्र में पिछले कई दिनों से मिट्टी और बालू का अवैध खनन जोरों पर हैं। घाघरा नदी से सफेद बालू का काला कारोबार खूब फलफूल रहा है। नदी किनारे व अन्य स्थानों से मिट्टी का अवैध कारोबार बड़े पैमाने पर किया जा रहा है लेकिन इस मामले में जिम्मेदार मौन हैं। कारोबारियों का हौसला बुलंद है वह खुलेआम दिन और रात में कार्य को अंजाम देने में जुटे हुए हैं।
ताजा मामला तहसील मिहीपुरवा के थाना सुजौली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत चहलवा का है। जहां घाघरा नदी के किनारे दबंग खुलेआम बिना किसी डर के मिट्टी और बालू का अवैध खनन कर रहे हैं। ग्रामीणों के मुताबिक गांव के ही कुछ दबंग रात और पूरा दिन ट्रैक्टर ट्राली से मिट्टी और बालू जरूरतमंद खरीददारों तक पहुचाते हैं और उनसे मुँहमाँगा रकम वसूलते हैं। आज सुबह चहलवा गांव में घाघरा नदी के किनारे एक खेत से मिट्टी का अवैध खनन करते कुछ लोग पाए गए ग्रामीणों ने बताया की खेत नई बस्ती टेढिहा निवासी केशव मिस्त्री का है। जानकारी मिलने पर केशव मिस्त्री अपने पोते मनोज के साथ पहुचा उसने देखा कि उसके व उसके पड़ोसी के खेत से भारी मात्रा मे खनन कर मिट्टी दबंगों द्वारा निकाल कर बेच दिया गया है। उसने कहा कि वह इस मामले में शिकायत अधिकारियों से करेगा।
घाघरा नदी से बड़े पैमाने पर हो रहा बालू का अवैध खनन
कुछ ग्रामीणों ने बताया कि बालू का अवैध खनन भी बड़े पैमाने पर किया जा रहा। जिसमें ग्राम पंचायत जंगल गुलरिया और ग्राम पंचायत चहलवा में घाघरा नदी से बालू निकाल कर क्षेत्र में बेचने का कार्य किया जा रहा है। जंगल गुलरिया के धनिया बेली गांव के कुछ ग्रामीणों ने बताया कि पूरी रात नदी से ट्रैक्टर ट्राली के द्वारा बालू निकलता है।