लोधी समाज ने विधायक प्रतिनिधि आलोक जिंदल से मुलाकात कर किया सम्मानित
महारानी अवंती बाई लोधी का चित्र भेंट कर विधायक प्रतिनिधि को किया सम्मानित
महारानी अवंतीबाई लोधी स्मारक बनवाने के संबंध में हुई चर्चा परिचर्चा
रिपोर्ट आरडी कुशवाहा
मोतीपुर बहराइच। बलहा विधायक सरोज सोनकर के कार्यालय कुड़वा मिहीपुरवा पर बुधवार को लोधी समाज के एक प्रतिनिधि मंडल ने विधायक प्रतिनिधि आलोक जिंदल से मुलाकात कर महारानी अवंती बाई लोधी स्मारक बनवाए जाने की मांग की । जिस पर विधायक प्रतिनिधि ने लोधी समाज को आश्वस्त किया कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा महापुरुषों का स्मृति द्वार बनवाया है और आगे भी महापुरुषों के लिए कार्य किया जाएगा ।लोधी समाज के प्रतिनिधि मंडल ने विधायक प्रतिनिधि को महारानी अवंती बाई लोधी के स्मारक बनवाए जाने के संबंध में चर्चा परिचर्चा की तथा विधायक प्रतिनिधि आलोक जिंदल को महारानी अवंती बाई लोधी का चित्र भेंट कर माल्यार्पण करते हुए लोधी समाज की ओर से सम्मानित किया । इस मौके पर लोधी समाज के तीरथ राम लोधी, राम हर्ष लोधी, विधानसभा बलहा अध्यक्ष लोधी समाज लोधी हंसराम आजाद ,डाक्टर तीरथ राम लोधी, कैलाश नाथ लोधी ,शालिकराम लोधी ,बच्छराज लोधी ,रमेश चंद्र लोधी, शंभूनाथ लोधी, बुद्धि लाल लोधी ,दिनेश लोधी ,राकेश लोधी, संतोष कुमार लोधी, प्रेम लोधी सहित काफी संख्या में लोधी समाज के लोग उपस्थित रहे।