*दो अदद जिन्दा बछड़े व आलाकतल व गौवध के अवशेष के साथ गोकशी करने जा रहे 06 नफर अभियुक्त गिरफ्तार कोतवाली मुर्तिहा जनपद बहराइच*
*विवरण*– श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद बहराइच द्वारा अपराध एंव अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय (ग्रामीण) व श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय नानपारा /मिहीपुरवा के निर्देशन एंव थानाध्यक्ष थाना को0 मुर्तिहा श्री शशि कुमार राणा के कुशल नेतृत्व मे आज दिनांक 21.02.2023 को रात्रि मे सूचना मिली कि कुछ व्यक्ति गोकशी करने की नियत से जानवर को पकड़ कर ले जा रहे हैं इस सूचना पर पुलिस द्वारा 6 व्यक्तियों को बेझा-अमृतपुर चकमार्ग के पास से दो बछड़ों व आलाकतल (औजार) के साथ पकड़ा गया । पकड़े गये अभियुक्तो से पूछताछ से पाया गया कि पूर्व में इनके द्वारा एक छुट्टा गाय को पकड़कर वध किया गया है। अभियुक्त गणों की निशानदेही पर पूर्व के घटनास्थल से गौवध के अवशेष बरामद किए गए । बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय पर मुकदमा अपराध संख्या 35/2023 धारा 3/5/8 गोवध निवारण अधिनियम बनाम पंजीकृत किया गया जिसकी विवेचना उपनिरीक्षक मदनलाल गौतम द्वारा की जा रही है गिरफ्तार शुदा अभियुक्तों को मा0 न्यायालय बहराइच भेजा गया।
*गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण*
1. मोहम्मद अहमद उम्र 28 वर्ष पुत्र अब्दुल अजीज निवासी ग्राम रामनगर लहबड़ी थाना धौरहरा जनपद लखीमपुर खीरी
2.आरिफ उम्र 35 वर्ष पुत्र तौफिल निवासी उपरोक्त
3. मैनुद्दीन उम्र 38 वर्ष पुत्र मोहम्मद जहूर निवासी ग्राम नौबना थाना मुर्तिहा जनपद बहराइच
4.जैनुद्दीन उम्र 32 वर्ष पुत्र मोहम्मद जहूर निवासी उपरोक्त
5. महबूब उम्र 48 वर्ष पुत्र जुमई निवासी ग्राम बेझा थाना मुर्तिहा जनपद बहराइच
6. सत्य नारायन उर्फ सांझी पुत्र रामआसरे निवासी ग्राम मुरली दास पुरवा अमृतपुर थाना मुर्तिहा, बहराइच
*बरामदगी का विवरण*
1. दो अदद बछड़े जिंदा,
2.आलाकतल (औजार)
3. गौवध के अवशेष
*गिरफ्तारी टीम का विवरण*
1. उ0नि0 श्री कमलेन्द्र प्रपात सिंह
2. उ0नि0 श्री गजेन्द्र पाण्डेय
3. हे0का0 विजय पटेल
4. आरक्षी हिमांशु सिंह
5. आरक्षी मिथलेश पासवान
6. आरक्षी दीपक कुमार
7. आरक्षी अमित यादव
8. आरक्षी अभय यादव कोतवाली मुर्तिहा जनपद बहराइच