बहराइच जिलाधिकारी महोदया व मुख्य विकास अधिकारी महोदय बहराइच के निर्देशानुसार बड़े धूमधाम से मनाया गया गोवर्धन पूजा का पर्व

बहराइच जिलाधिकारी महोदया व मुख्य विकास अधिकारी महोदय बहराइच के निर्देशानुसार बड़े धूमधाम से मनाया गया गोवर्धन पूजा का पर्व

Report Junaid Khan

 

मिहींपुरवा / जनपद बहराइच के विकासखंड मिहीपुरवा में जिलाधिकारी महोदय व मुख्य विकास अधिकारी व पशु चिकित्सा अधिकारी महोदय बहराइच के निर्देशानुसार विकासखंड मिहीपुरवा के खंड विकास अधिकारी व पशु चिकित्सा अधिकारी के निर्देशन में विकासखंड के समस्त स्थाई व अस्थाई और बृहद गौ संरक्षण केंद्र सेमरहना में बड़े ही धूमधाम से गोवर्धन पूजा का पर्व मनाया गया जिसमें गायों की पूजा किया गया और गायों को हरा चारा चोकर गुड़ चना केला आदि खिलाकर आरती की गई गोवर्धन पूजा में आए हुए समस्त ग्रामीणों को ग्राम प्रधान व सचिव के द्वारा यह प्रेरित किया गया कि आप लोग मुख्यमंत्री सहभागिता योजना अंतर्गत अपने नजदीकी गौशालाओं से गाय लेकर 1500 रुपए प्रतिमाह का प्रति जानवर का लाभ ले सकते हैं इसी क्रम में अस्थाई गौ शाला अड़गोढ़वा से 6 गरीब किसानों को बैल वितरण किया गया है और अस्थाई गौशाला निधिपुरवा से इस दिवाली पर्व पर 20 गाय अम्बा बर्दिया फकीरपुरी गांव में वितरित किया गया और उन्हें आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया गया इसी क्रम में पशु चिकित्सा अधिकारी मिहींपुरवा के द्वारा गांव-गांव में घूम कर आत्मनिर्भर बनने के लिए अच्छी खेती करने के लिए यह प्रेरित किया जा रहा है कि आप लोग बिना लागत कम खर्चे में खेत की जुताई करने के लिए अपने नजदीकी गौशालाओं से बैल लेकर अपना खेती करे जिसमें आपका खर्च कम लगेगा बचत ज्यादा होगा इसी क्रम में अस्थाई गौशाला अमृतपुर , गुढ , अड़गोडवा, निधिपुरवा, मोतीपुर, कर्मोहना, पौंडा, सेमरहना, हसुलिया, कूड़वां, आदि गौ शालाओ में भी धूम धाम से गोवर्धन पूजा मनाया गया जिसमें समस्त गौशालाओं के ग्राम प्रधान व सचिव उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *