तेंदुए ने एकसाथ दो बच्चों पर किया हमला, घटना से मचा हड़कंप, पीएचसी से सीएचसी रेफर, दहशत में ग्रामीण, वन विभाग से पिंजरा लगाने की मांग की
जनपद बहराइच के थाना सुजौली क्षेत्र अंतर्गत चफ़रिया नया पुरवा गांव में मदरसा से खेत की ओर जा रहे दो बच्चों पर तेंदुए ने हमला कर दिया जिससे दोनों बच्चे घायल हो गए। घटना से हड़कंप मच गया।
कतर्नियाघाट वन क्षेत्र के सुजौली रेंज अंतर्गत ग्राम पंचायत चफ़रिया के नया पुरवा गांव में मदरसा से खेत जा रहे दो बच्चों पर तेंदुए ने हमला कर दिया जिससे दोनों बच्चे बुरी तरह घायल हो गए। आसपास के लोगों के हाका लगाने पर तेंदुआ बालकों को छोड़कर गन्ने के खेत की ओर भाग गया। घायल बच्चों में सादाब 12 पुत्र मुबारक निवासी नया पुरवा चफ़रिया व आयन पुत्र यूनुस निवासी मदनिया बड़खडिया को गंभीर चोटें आई हैं। घायल बालकों को लोगों ने आनन-फानन में इलाज के लिए पीएचसी सुजौली में भर्ती कराया जहां पर फार्मासिस्ट माहेश्वरी प्रसाद शुक्ला ने प्राथमिक उपचार कर दोनों घायल बालकों को सीएचसी मिहीपुरवा के लिए रेफर कर दिया है। घटना से गांव में हड़कंप मचा हुआ है। ग्रामीणों में दहशत का माहौल है लोगों ने तेंदुए को पकड़ने के लिए वन विभाग से पिंजरा लगाने की मांग की है।